KBC 16 में जूनियर कंटेस्टेंट ने अनोखे अंदाज में सुनाया रामायण, एकटक देखते रह गए अमिताभ बच्चन

Kaun Banega Crorepati 16: अमिताभ बच्चन के शो 'कौन बनेगा करोड़पति 16' के हालिया एपिसोड में कुछ ऐसा हुआ जिसकी इस वक्त हर तरफ चर्चा हो रही है. शो में आए जूनियर कंटेस्टेंट ने कुछ ऐसा किया, जिसने बिग बी के साथ साथ सभी दर्शकों का दिल जीत लिया.

author-image
Sarika Swaroop
New Update
MixCollage-11-Nov-2024-07-27-PM-5617

KBC 16 में जूनियर कंटेस्टेंट को एकटक देखते रह गए अमिताभ

Kaun Banega Crorepati 16: अमिताभ बच्चन का क्विज शो 'कौन बनेगा करोड़पति 16' कभी अपने गेम की वजह से तो कभी बिग बी की अनसुनी कहानियों की वजह से आए दिन किसी न किसी वजह से लोगों के बीच सुर्खियों में छाया ही रहता है. हालांकि इस बार इस शो के चर्चा में आने की वजह शो का एक जूनियर कंटेस्टेंट हैं, जिन्होंने गेम खेलने के दौरान कुछ ऐसा किया है, जिसकी इस वक्त हर तरफ खूब चर्चा हो रही है. 

Advertisment

केबीसी ने जूनियर कंटेस्टेंट छाया

दरअसल, हाल ही में सोनी टीवी ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर केबीसी 16 का एक प्रोमो शेयर किया है. इस प्रोमो वीडियो में बिग के सामने हाॅट सीट पर एक जूनियर कंटेस्टेंट बैठा हुआ दिखाई दे रहा है, जो गेम खेलने के दौरान कुछ ऐसा करता है कि वहां मौजूद सभी तालियां बजाने लगते हैं. दरअसल, ये जूनियर कंटेस्टेंट अमिताभ बच्चन के लिए कुछ स्पेशल तैयार कर के लाया होता है, जो कि रामायण का सुंदरकांड और युद्धकांड का क्लब मिक्स है. 

सुनाया रामायण-सुंदरकांड का क्लब मिक्स

सामने आए प्रोमो वीडियो में आप देख सकते हैं कि जूनियर कंटेस्टेंट बिग बी से कहता है कि वह यह उनके लिए स्पेशल तैयार कर के लाया है. जिसके बाद अमिताभ भी खुशी-खुशी सुनने के लिए राजी हो जाते हैं फिर वो सुनाने के लिए कह देते हैं. वहीं जब कंटेस्टेंट ने रामायण का सुंदरकांड और युद्धकांड का क्लब मिक्स सुनाना शुरू किया तो बिग बी उसे एकटक देखते ही रह गए.

बच्चे की परवरिश और ज्ञान की हो रही तारीफ

बिग बी ही नहीं बल्कि वहां मौजूद बाकी ऑडियंस भी उस कंटेस्टेंट को देखकर शॉक्ड रह जाते हैं. वो सभी बच्चे का मुंह ताक रहे होते हैं.अंत में बिग बी बच्चे की जमकर तारीफ करते हैं और सभी से तालियां बजाने के लिए कहते हैं. ये वीडियो कमाल का है और सोशल मीडिया पर इसकी खूब चर्चा हो रही है. प्रोमो को देखने के बाद लोग जमकर बच्चे की तारीफ कर रहे हैं और बच्चे की परवरिश और ज्ञान की सराहना कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- Viral video: दर्द में भी शारदा सिन्हा ने नहीं छोड़ा गाना, अस्पताल में लेटे हुए आखिरी सांस तक गाती रहीं

latest-news Kaun Banega Crorepati 16 Amitabh Bachchan Entertainment News KBC Viral Video
      
Advertisment