'गिरगिट की तरह हो', विक्की कौशल की फिल्म 'छावा' देख कैटरीना कैफ ने पति के लिए कही ये बात

विक्की कौशल की फिल्म 'छावा' आज सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है. हर तरफ फिल्म की जमकर तारीफ हो रही है. वहीं अब विक्की कौशल की वाइफ कैटरीना कैफ ने भी फिल्म की तारीफ की है.

विक्की कौशल की फिल्म 'छावा' आज सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है. हर तरफ फिल्म की जमकर तारीफ हो रही है. वहीं अब विक्की कौशल की वाइफ कैटरीना कैफ ने भी फिल्म की तारीफ की है.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
'छावा

छावा

बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना की फिल्म 'छावा' आज यानी की 14 फरवरी को रिलीज हो चुकी है. फिल्म को सोशल मीडिया पर खूब प्यार मिल रहा है. फिल्म के प्रमोशन के लिए एक्टर विक्की कौशल और एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना के लिए लगे हुए है. सोशल मीडिया पर फिल्म के रिव्यू भी काफी शानदार आ रहे है. अब एक्टर की वाइफ कैटरीना कैफ ने भी फिल्म की तारीफ करते हुए एक पोस्ट शेयर किया है. 

इंस्टाग्राम पर शेयर किया पोस्ट 

Advertisment

कैटरीना कैफ ने विक्की कौशल की फिल्म 'छावा' के लिए अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर करते हुए उन्होंने अपने पति विक्की कौशल की तारीफ की है. जिसमें उन्होंने लिखा- 'क्या सिनेमाई अनुभव है और छत्रपति संभाजी महाराज की महिमा को जीवंत करना कितना महत्वपूर्ण कार्य है. सभी ने इस अविश्वसनीय कहानी को सबसे शानदार तरीके से बताया है.' 

'आप गिरगिट की तरह हो'

कैटरीना ने आगे लिखा- ‘मैं तो हैरान हूं. फिल्म के आखिरी 40 मिनट आपको दंग कर देंगे. मेरे पास शब्द नहीं हैं. विक्की आप जब स्क्रीन पर आते हैं, हर शॉट में, जो तीव्रता आप स्क्रीन पर लाते हैं, आप गिरगिट की तरह होते हैं जिस तरह से आप अपने किरदारों में बदल जाते हैं, सहज और सरल, मुझे आप पर और आपकी प्रतिभा पर बहुत गर्व है. पूरी कास्ट अद्भुत है. ये बड़े पर्दे के लिए एक फिल्म है. इसलिए पूरी टीम को इस पर गर्व है.'

ये भी पढ़ें - कॉलेज के दिनों में स्कूटर उधार मांगते थे अमिताभ बच्चन, बोले- 'तब वही स्टार्टअप था'

फिल्म के लिए कम किया वजन

फिल्म में विक्की कौशल ने छत्रपति संभाजी महाराज का रोल निभाया है. एक्टर ने इस रोल के लिए अपना 100 किलो वजन कम किया था. फिल्म में रश्मिका उनकी पत्नी का रोल निभा रही हैं. 

ये भी पढ़ें-Chhaava X Review: 'भाई क्या ही बना दिया', विक्की कौशल की 'छावा' देख ऐसा क्यों बोल रही पब्लिक?

ये भी पढ़ें-‘प्यार टेस्टिंग’ से लेकर ‘धूम धाम’ तक, वैलेंटाइन डे पर OTT पर रिलीज हो रही ये फिल्में-सीरीज

Entertainment News in Hindi हिंदी में मनोरंजन की खबरें latest news in Hindi मनोरंजन की खबरें Rashmika Mandana katrina kaif and vicky kaushal actress katrina kaif chhaava vicky kaushal Chhaava actor vicky kaushal
Advertisment