/newsnation/media/media_files/2025/02/14/uh5KfjKcYL4LCoP9Np5s.jpg)
Image Source- Social Media
Chhaava X Review: बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल (Vicky Kaushal) और रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) की मच अवेटेड फिल्म ‘छावा’ 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. जब से फिल्म का ट्रेलर सामने आया था, तब से ही फैंस इसका इंतजार कर रहे थे. वहीं अब फिल्म देखने के बाद दर्शकों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है. लोग छत्रपति संभाजी के किरदार में विक्की कौशल की एक्टिंग की जमकर तारीफ कर रहे हैं. चलिए देखते हैं फिल्म देखने वालों का एक्स रिव्यू.
'छावा' मूवी का एक्स रिव्यू
अगर आप भी 'छावा' देखने का प्लान कर रहे हो तो उससे पहले लोगों का रिव्यू देख लीजिए. जिन लोगों ने 'छावा' का फर्स्ट डे फर्स्ट शो देखा है, उन्होंने एक्स पर अपना रिव्यू शेयर करना शुरू कर दिया है. एक यूजर ने लिखा- ' 'छावा विक्की कौशल के करियर की बेस्ट फिल्मों में से एक है. छत्रपति संभाजी महाराज के रूप में विक्की कौशल का स्पीचलेस परफॉर्मेंस.' दूसरे ने लिखा- 'विक्की कौशल इस पीढ़ी के बेहतरीन एक्टर्स में से एक हैं. चाहे छावा बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हो या नहीं, एक बात निश्चित है, विक्की कौशल ने अपनी भूमिका को पूरी तरह से निभाया है!'
Vicky Kaushal is best Actor of this generation,said this in past and saying it now again 🌟#Chhaava will be a box office success or not I don't know but #VickyKaushal has killed it with his performance 🔥pic.twitter.com/H7eEAsazYH
— 𝐢𝐦𝐦𝐞𝐧𝐬𝐞✨ (@_livlovlaugh) February 14, 2025
@vickykaushal09 Entry Scene Sequence is Fantabulous 🔥💯
— VASU KAPOOR (@moviereview1684) February 14, 2025
.
.#VickyKaushal#Chhaava#ChhaavaInCinemaspic.twitter.com/AM5hDqMlMH
#Chhaava Review | A brilliant film which must be watched , it show the glory the greatness of chatrapati sambhaji Maharaj and the film is made well. Is film ne doosri baar review karne ko majboor kar diya
— Amit Bhatia (ABP News) (@amitbhatia1509) February 14, 2025
⭐⭐⭐⭐1/2@vickykaushal09 has given career best performance. This film… pic.twitter.com/u9Mo9ji6qi
क्या है छावा की कहानी?
लक्ष्मण उटेकर की निर्देशित फिल्म 'छावा' छत्रपति शिवाजी महाराज के बेटे छत्रपति संभाजी महाराज के जीवन पर आधारित है. ये एक एक्शन-ड्रामा फिल्म है जो आपको इतिहास के बारे में बताएगी. इस फिल्म में विक्की कौशल, रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) के अलावा अक्षय खन्ना (Akshay Khanna) अहम रोल में नजर आ रहे हैं. जिसमें विक्की छत्रपति संभाजी महाराज, रश्मिका उनकी पत्नी येसूबाई भोसले और अक्षय खन्ना औरंगजेब के किरदार में नजर आएंगे.
ये भी पढ़ें- ‘प्यार टेस्टिंग’ से लेकर ‘धूम धाम’ तक, वैलेंटाइन डे पर OTT पर रिलीज हो रही ये फिल्में-सीरीज