'ये बहुत ही घिनौना है', Katrina Kaif के महाकुंभ स्नान का दो लड़के बना रहे थे वीडियो, भड़की रवीना टंडन

Katrina Kaif Mahakumbh Snan: कुछ समय पहले कटरीना कैफ महाकुंभ में संगम स्नान के लिए गई थीं. इस दौरान स्नान करते समय में कुछ लड़कों ने उनका वीडियो बनाया, जिसके बाद रवीना टंडन इस पर बुरी तरह भड़की हैं.

Katrina Kaif Mahakumbh Snan: कुछ समय पहले कटरीना कैफ महाकुंभ में संगम स्नान के लिए गई थीं. इस दौरान स्नान करते समय में कुछ लड़कों ने उनका वीडियो बनाया, जिसके बाद रवीना टंडन इस पर बुरी तरह भड़की हैं.

author-image
Uma Sharma
New Update
iii

image source social media

Katrina Kaif Mahakumbh Snan: हाल ही में कैटरीना कैफ प्रयागराज में महाकुंभ के दर्शन करने के लिए पहुंची थीं. इस दौरान उनके साथ बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन भी अपनी बेटी के साथ नजर आई थीं. कैटरीना कैफ ने कुंभ में संगम स्नान भी किया था, जिसके कई वीडियोज हमें सोशल मीडिया पर देखने को मिले थे. कई लोगों ने कैटरीना के वीडियो बनाए थे. वहीं अब एक्ट्रेस के एक वीडियो पर रवीना टंडन बुरी तरह भड़क गईं हैं. आइए आपको बताते हैं इसके पीछे की वजह....

कैटरीना कैफ का ये वीडियो हुआ वायरल

Advertisment

सामने आए इस वीडियो को वहां पर मौजूद दो लड़कों ने शूट किया है. वो भी उसी समय पर स्नान कर रहे थे जब कैटरीना वहां पर थी. वहीं वीडियो शूट करने के दौरान वो इसमें कह रहे हैं कि 'ये मैं हूं, ये मेरा भाई है और ये कैटरीना कैफ है.' इसके साथ ही वो दोनों वीडियो बनाते समय खूब हंस भी रहे हैं. अब उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा में आ गया है. साथ ही ये फैंस को ये बात बिलकुल भी पसंद नहीं आ रहा है.

वीडियो देख भड़क गईं रवीना टंडन 

वहीं अब इसके बाद इस वीडियो को देखकर रवीना भी खुद को नहीं रोक पाईं हैं. एक्ट्रेस ने इस वीडियो को देखकर इस पर रिएक्ट किया है. आपको बता दें कि रवीना ने इस वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा- 'ये बहुत ही घिनौना है. इस तरह के लोग उस मोमेंट को खराब कर देते हैं जो मीनिंगफुल और शांतिपूर्ण होना चाहिए था.'

gj

आपको बता दें  कटरीना कुछ समय पहली ही अपनी सास के साथ महाकुंभ गई थीं. उन्होंने पहले संगम में स्नान किया और फिर रात में आरती की. वहीं उन्होंने भजन भी गए.

ये भी पढ़ें: Kiara Advani अपने बच्चे में देखना चाहती हैं Kareena Kapoor की ये खूबियां, ट्विंस को लेकर कही ये बात

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi Katrina Kaif Raveena Tandon latest news in Hindi Mahakumbh
Advertisment