New Update
/newsnation/media/media_files/2025/04/07/vhj1Y1w91R6xmY4fU8LU.jpg)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
कुछ महीनों पहले, कार्तिक आर्यन ने अपनी नई फिल्म के बारे में घोषणा की थी, जिसके बाद कई रिपोर्ट्स सामने आईं थी जिनमें कहा गया था कि कार्तिक ने फिल्म के लिए 50 करोड़ की धनराशि चार्ज की हैं.
Kartik Aaryan Speaks Up On Rumours Of Taking Fee Of 50 Crores For Karan Johar Next: बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन, जिन्होनें 'प्यार का पंचनामा' के एक धांसू मोनोलॉग से अपनी शुरुआत की थी, अब एक बहुत बड़े सुपरस्टार बन चुके हैं, जिन्होनें अपनी दमदार एक्टिंग और टैलेंट के दम पर काफी लोकप्रियता हासिल कर ली है. इसके साथ ही कार्तिक कई बड़े प्रोजेक्ट्स में भी शामिल हो चुके हैं, जिनमें से एक है उनकी हॉरर कॉमेडी फ्रैंचाइजी 'भूल भूलैया', जिसका तीसरा पार्ट पिछले साल रिलीज हुआ था. उस वक्त एक अफवाह सामने आई थी, जिसमें बताया गया था कि अपनी अगली आने वाली फिल्म के लिए अभिनेता 50 करोड़ रुपये की फीस लेने वाले हैं, जिस पर बात करते हुए कार्तिक ने इस मामले पर अपनी राय शेयर की है.
एक इंटरव्यू के दौरान जब कार्तिक से उनकी फिल्म के फीस से रिलेटेड क्वेश्चन पूछा गया तो कार्तिक ने इस पर कहा 'क्या मैं अकेला अभिनेता हूं जिसे इतनी कीमत मिली है? कोई भी दूसरों के बारे में नहीं लिखता, हर कोई मेरे बारे में लिखता है और मेरे ही पीछे पड़ा रहता है, क्योंकि बात साफ है, मेरा कोई प्रवक्ता नहीं है, मेरा यहां कोई परिवार नहीं है, मेरे पास मेरे चाचा, या मेरे पिता या मेरी बहन या मेरी गर्लफ्रेंड नहीं हैं जो लेखों या उद्योग में मेरे बारे में पॉजिटिव थॉट्स फैलाते रहे, यह खबर कहीं और से आ रही है, हां, ये जरूरी नहीं है कि इसकी जरूरत हो मुझे कुछ साबित करने के लिए इसकी नेसेसिटी नहीं है, कुछ लोग इस बात से चिढ़ जाते हैं कि लोग इसे अपने दम पर बनाते हैं और बाद में वो उस इंसान के बारे में बेबुनियाद नैरेटिव बनाने की कोशिश करते हैं.'
पिछले साल दिसंबर में कार्तिक और फिल्म निर्माता करण जौहर ने घोषणा की थी कि वे एक अपकमिंग रोमांटिक कॉमेडी, 'तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी' पर काम कर रहे हैं, उस दौरान कई रिपोर्ट्स सामने आईं थीं कि, कार्तिक ने इस फिल्म के लिए 50 करोड़ रुपये चार्ज किए हैं.
समीर विद्वांस के निर्देशन में बन रही ये फिल्म 13 फरवरी, 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी, जिसकी डिटेल्स फिलहाल अभी गुप्त रखी गई हैं.
कार्तिक फिलहाल अभी तेलुगु एक्ट्रेस श्रीलीला के साथ अपनी आने वाली म्यूजिकल-ड्रामा की शूटिंग में व्यस्त हैं, जिसे अनुराग बासु डायरेक्ट कर रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस फिल्म का टाइटल 'तू मेरी जिंदगी हैं' रखा गया हैं, लेकिन अभी तक मेकर्स ने इसे लेकर कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं किया हैं.
ये भी पढ़ें: