Khatron Ke Khiladi 15 Confirm Contestant: कलर्स पर आने वाला रियलिटी शो 'खतरों के खिलाड़ी 15' का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. ये शो दर्शकों को हर साल एंटरटेन करता है. ऐसे में फैंस भी चाहते हैं कि इस शो का अगला सीजन जल्द से जल्द शुरू जाए. तो इसी बीच अब 'खतरों के खिलाड़ी 15' को लकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है. जी हां, चलिए आपको बताते हैं कि इस शो के अगले सीजन को आप कब और कहां देख सकते हैं.
कब और कितने बजे आएगा शो?
हाल ही में आई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फैंस को अभी कुछ समय तक और इस शो का इंतजार करना पड़ेगा. दरअसल, ऐसा कहां जा रहा है कि रोहित शेट्टी के इस शो का प्रीमियर 27 जुलाई को होगा. वहीं आप हर बार की तरह इस शो को कलर्स टीवी पर एन्जॉय कर सकते हैं. साथ ही इस शो को आप टीवी पर रात 9 बजे देख सकते हैं. तो चलिए अब आपको बताते हैं, ‘खतरों के खिलाड़ी 15’ के लिए किस-किसको अप्रोच किया गया है?
ये 15 हैं संभावित कंटेस्टेंट्स
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अभी तक 2 कंटेस्टेंट्स लगभग कन्फर्म बताए जा रहे हैं. जैसे- अविनाश मिश्रा, ईशा मालवीय, ओरी, मल्लिका शेरावत, पारस कलनावत, सुरभि ज्योति, गौरव खन्ना, खुशबू पाटनी, चुम दरांग, अपूर्वा मुखीजा, धनश्री वर्मा, मोहसिन खान, सिद्धार्थ निगम, दिग्विजय राठी पारस छाबड़ा. अब देखना होगा कि इन स्टार्स में से इस सीजन में कौन-कौन नजर आता है. खेर, जो भी हो जब ये सीजन टेलीकास्ट होगा, तो दर्शकों को खूब मजा आने वाला है. ऐसा इसलिए भी क्योंकि इस सीजन में एक से बढ़कर एक कंटेस्टेंट्स को अप्रोच किया गया है.
ये भी पढ़ें: Tahira Kashyap को दोबारा हुआ ब्रेस्ट कैंसर तो आयुष्मान खुराना ने ऐसे बढ़ाया पत्नी का हौसला