Bollywood Actor Kissing Scene: बॉलीवुड में हर हफ्ते कई फिल्में रिलीज होती है. लेकिन दर्शकों के दिलों तक वो फिल्म ही पहुंच पाती है, जिसकी कहानी और कलाकरों की एक्टिंग लोगों को पसंद आती है. अगर फिल्म में हीरो-हीरोइन की एक्टिंग अच्छी नहीं होगी तो दर्शकों को मजा नहीं आता है. एक परफेक्ट शॉट के लिए कलाकार बड़ी मेहनत करते हैं. ऐसे में हम आज एक ऐसे एक्टर के बारे में बात करने जा रहे हैं, जिन्होंने कई सुपरहिट फिल्में दी है. लेकिन एक बार इन्हें एक परफेक्ट किसिंग शॉट देने के लिए 37 रीटेक लेने पड़े थे. चलिए जानते हैं, कौन हैं ये एक्टर.
कौन हैं ये एक्टर
हम जिस एक्टर की बात कर रहे हैं वो कोई और नहीं बल्कि आप सब के 'रूह बाबा', बॉलीवुड के चॉकलेटी बॉय यानी कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) हैं. कार्तिक आर्यन को एक फिल्म में किसिंग सीन देने के लिए काफी परेशानी का सामना करना पड़ा था. दरअसल, सुभाषी घई द्वारा निर्देशित कांची: द अनब्रेकेबल (Kaanchi) में कार्तिक और मिष्टी के बीच किसिंग था, जिसमें लिए उन्हें 37 रीटेक्स देने पड़े थे. एक्टर ने खुद इस बात का खुलासा किया था. इस फिल्म में मिथुन चक्रवर्ती और ऋषि कपूर भी नजर आए थे.
एक्ट्रेस के ऊपर डाल दी गलती
फिल्मफेयर को दिए एक इंटरव्यू में कार्तिक ने कहा था- 'सुभाष जी एक पैशनेट किस सीन चाहते थे. मुझे नहीं पता था कि कैसे किस करना है. मैं उनसे पूछने ही वाला था, 'सर प्लीज' मुझे दिखाओ कि यह कैसे करना है! मैंने कभी नहीं सोचा था कि एक किस सीन इतना सिरदर्द होगा. "शायद मिष्टी जानबूझकर गलतियां कर रही थी. फाइनली में हमने लवर्स की तरह बिहेव किया, सुभाष जी खुश थे कि आखिरकार हमें यह मिल गया.' बता दें, ये फिल्म 2014 में रिलीज हुई थी.
ये भी पढ़ें- डोडी खान के बाद अब राखी सावंत से ये मौलाना करना चाहते हैं शादी, सामने रखी ये शर्त