/newsnation/media/media_files/2025/09/10/kartik-sreeleela-vyom-saachi-2025-09-10-16-20-49.jpg)
Kartik Sreeleela-Vyom Saachi Photograph: (Instagram)
Bollywood New On-Screen Couple: बॉलीवुड हमेशा से ही केमिस्ट्री पर टिका रहा है. अनिल कपूर-श्रीदेवी, काजोल-शाहरुख, आलिया-वरुण, दीपिका-रणवीर से लेकर कई आइकॉनिक जोड़ियों ने बड़े पर्दे पर लोगों का दिल जीता है. अब समय के साथ-साथ दर्शकों को नई जोड़ी देखने को मिल रही है. आइए जानते हैं, बड़े पर्दे पर अब कौन-कौन सी जोड़ियां दर्शकों का दिल जीतने आ रही है.
1. कार्तिक आर्यन और श्रीलीला (Kartik Aaryan-Sreeleela)
बॉलीवुड के चॉकलेट बॉय कहे जाने वाले कार्तिक आर्यन पहली बार साउथ हसीना श्रीलीला के साथ स्क्रीन शेयर करने वाले हैं. ये जोड़ी अनुराग बासु की अनटाइटल्ड म्यूजिकल लव स्टोरी में दिखाई देगी. कार्तिक का लुक और श्रीलीला की मासूमियत मिलकर रोमांस और एंटरटेनमेंट का तड़का लगाएगी.
2. हर्षवर्धन राणे और सोनम बाजवा (Harshvardhan Rane-Sonam Bajwa)
सनम तेरी कसम में सबका दिल जीतने वाले हर्षवर्धन राणे भी जल्द ही सोनम बाजवा संग रोमांटिक फिल्म में नजर आने वाली है. ये नई जोड़ी फिल्म 'एक दीवाने की दीवानियत' से लोगों का मनोरंजन करेगी. जो इस साल दिवाली के मौके पर रिलीज होगी.
3. आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना (Ayushmann Khurrana-Rashmika Mandanna)
आयुष्मान खुराना अपनी दमदार परफॉर्मेंस के लिए जाने जाते हैं. अब एक्टर पहली बार साउथ एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना के साथ थामा में नजर आएंगे. थामा मैडॉक फिल्म्स की हॉरर कॉमेडी ड्रामा फिल्म है और इस दिवाली रिलीज की जा सकती है.
4. व्योम यादव और साची बिंद्रा (Vyom Yadav-Saachi Bindra)
फिल्म मन्नु क्या करेगा? में नई जोड़ी ही नहीं, बॉलीवुड में नए कलाकार डेब्यू करने जा रहे हैं. एक्टर व्योम यादव और साची बिंद्रा इस फिल्म से इंडस्ट्री में कदम रखने जा रहे दोनों की ये फ्रेश जोड़ी 12 सितंबर से सिनेमाघरों में धमाल मचाएगी.
ये भी पढ़ें- ऐश्वर्या राय के बाद अब अभिषेक बच्चन ने भी उठाया ये कदम, इस मामले में पहुंचे दिल्ली हाईकोर्ट