कौन हैं Karina Kubiliute? जिनका कार्तिक आर्यन संग जुड़ रहा नाम, एक्टर से उम्र में 17 साल हैं छोटी

Kartik Aaryan-Karina Kubiliute: कार्तिक आर्यन एक बार फिर अपने अफेयर को लेकर चर्चा में आ गए हैं. चलिए जानते हैं अब एक्टर का नाम किसके साथ जुड़ रहा है.

Kartik Aaryan-Karina Kubiliute: कार्तिक आर्यन एक बार फिर अपने अफेयर को लेकर चर्चा में आ गए हैं. चलिए जानते हैं अब एक्टर का नाम किसके साथ जुड़ रहा है.

author-image
Sezal Chand Thakur
New Update
Karina Kubiliute-Kartik Aaryan

Karina Kubiliute-Kartik Aaryan Photograph: (Karina Kubiliute-Kartik Aaryan (Instagram))

Kartik Aaryan-Karina Kubiliute: बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन की हाल ही में अनन्या पांडे संग फिल्म 'तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी' रिलीज हुई थी. फिल्म को फैंस का मिला जुला रिएक्शन मिला था.  हालांकि ये बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई. इस बीच कार्तिक को गोवा में वेकेशन पर देखा गया, जहां से उनकी एक मिस्ट्री गर्ल संग फोटो वायरल हो रही है. ऐसे में अब एक बार फिर से कार्तिक के अफेयर की खबरें उड़ने लगी है और लोग जानने जा रहे हैं कि एक्टर संग नजर आई लड़की कौन है. तो चलिए जानते हैं.

Advertisment

क्यों उड़ रही अफेयर की अफवाह?

दरअसल, कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) इन दिनों गोवा में छुट्टियां मना रहे हैं. ऐसे में उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर कुछ फोटोज शेयर की, जिसमें एक फोटो में वो समंदर किनारे आराम करते नजर आए और उनके सामने बीचबॉल गेम का नेट लगा था. वहीं, सेम लोकेशन से करीना कुबिलियुते (Karina Kubiliute)  नाम की एक लड़की ने भी  भी इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया. वो भी  गोवा में छुट्टियां मना रही हैं. ऐसे में दोनों फोटो को देख लोगों को लग रहा है कि कार्तिक करीना के साथ ही गोवा में घूम रहे थे.

कौन है करीना कुबिलियुते?

करीना कुबिलियुते (Karina Kubiliute) की बात करे तो वो ग्रीस की रहने वाली हैं और वो ब्रिटेन से ग्रेजुएशन की पढ़ाई कर रही हैं. संडे गार्जियन की एक रिपोर्ट के अनुसार, करीना ब्रिटेन के कार्लिस्ले कॉलेज में छात्रा हैं और चीयरलीडर भी हैं. कथित तौर पर 18 साल की हैं, जबकि कार्तिक की उम्र फिलहाल 35 साल है. ऐसे में कहा जा रहा है कि एक्टर अपने से 17 साल छोटी लड़की को डेट कर रहे हैं. हालांकि इस बात में कितनी सच्चाई है, फिलहाल इस बारे में कुछ कहा नहीं जा सकता. क्योंकि कार्तिक या फिर करीना दोनों की ओर से इन खबरों पर कोई रिएक्शन सामने नहीं आया है.

ये भी पढ़ें- कौन हैं हरियाणा के स्टंट मैन करण मलिक? जिनके विद्युत जामवाल भी हैं फैन, हाथ लगी बॉलीवुड की बड़ी फिल्म

Kartik Aaryan Kartik Aaryan girlfriend
Advertisment