मुंबई में कार्तिक आर्यन के माता-पिता ने खरीदी करोड़ो की प्रॉपर्टी, कीमत जान चौंक जाएंगे आप

Kartik Aaryan Parents In Real Estate: कार्तिक अर्यना इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. इस बीच कार्तिक आर्यन के मम्मी पापा ने मुंबई के विले पार्ले में एक कमर्शियल प्रॉपर्टी खरीदी है.

Kartik Aaryan Parents In Real Estate: कार्तिक अर्यना इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. इस बीच कार्तिक आर्यन के मम्मी पापा ने मुंबई के विले पार्ले में एक कमर्शियल प्रॉपर्टी खरीदी है.

author-image
Khushi Samarjeet Giri
New Update
Kartik Aaryan Parents In Real Estate buy 10 crores property in Mumbai vile parle

Kartik Aaryan Parents In Real Estate: बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन इन दिनों अपनी फिल्म 'तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी' को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. जी हां, फिल्म 25 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली हैं. फैंस इस फिल्म के लिए काफी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं. इस बीच कार्तिक ने पैरेंट्स माला तिवारी और मनीष तिवारी ने मुंबई में कमर्शियल स्पेस खरीदा है ऐसा कर कार्तिक आर्यन के पेरेंट्स की भी रियल एस्टेट की दुनिया में एंट्री हो गई है.

Advertisment

10.83 करोड़ की खरीदी प्रॉपर्टी 

दरअसल, कार्तिक ने पैरेंट्स ने मुंबई के विले पार्ले इलाके में कमर्शियल प्रॉपर्टी खरीदी है, जिसकी कीमत 10.83 करोड़ रुपये बताई जा रही है. ये प्रॉपर्टी सिर्फ एक ऑफिस यूनिट नहीं बल्कि दो पार्किंग स्लॉट के साथ आने वाला एक पूरा पैकेज है, जिसकी रजिस्ट्री भी नवंबर में ही पूरी हुई है, जिससे साफ है कि कार्तिक का परिवार अब फिल्मों के बाहर भी एक मजबूत बिजनेस फुटप्रिंट बना रहा है.

रियल एस्टेट में बढ़ती रुचि

मजेदार बात ये है कि कार्तिक के पैरेंट्स, जो दोनों ही डॉक्टर है, जी हां, मां (माला तिवारी) गायनेकोलॉजिस्ट हैं और पिता (मनीष तिवारी) पीडियाट्रिशियन. हमेशा अपने पेशे में ही व्यस्त रहने वाले अब रियल एस्टेट में उनकी रुचि बढ़ती दिख रही है और कह सकते हैं कि ये कार्तिक के बढ़ते काम और विस्तार का हिस्सा है. एक बार अलीबाग वाली प्रॉपर्टी पर बात करते हुए कार्तिक ने पहले ही कहा था कि, 'अलीबाग अब इनवेस्टमेंट कि सबसे हॉट जगहों में से एक हैं और मैं वहां घर बनाने की सोच रहा हूं,' और लगता हैं ये सोच अब फैमिली बिजनेस बनती जा रही है. क्योंकि मुंबई के मार्केट में लगातार दिग्गज हस्तियां कमर्शियल स्पेस खरीद रही हैं. 

ये भी पढ़ें: 'महारानी 4' के बाद हुमा कुरैशी प्रभास के इस अपकमिंग फिल्म में आ सकती हैं नजर

Kartik Aaryan
Advertisment