/newsnation/media/media_files/2025/12/03/huma-qureshi-going-to-perform-dance-number-in-special-song-in-prabhas-film-spirit-1-2025-12-03-12-12-57.jpg)
Huma Qureshi / Prabhas Photograph: (Instagram)
Huma Qureshi Entry On Prabhas Film Spirit: साउथ के सुपरस्टार प्रभास की बड़े पर्दे पर वापसी का फैंस लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं. ऐसे में एक्टर अपनी अपकमिंग फिल्म को लेकर भी हमेशा चर्चा में बने हैं. साल 2026 के शुरुआत में ही प्रभास की फिल्म 'द राजा साब’ रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब खबर ऐसी हैं कि फिल्म को कुछ कारणों के वजह से पोस्टपोन हो सकती है. इस बीच प्रभास संदीप रेड्डी की नई फिल्म स्प्रिट में काम शुरू कर चुके हैं, जिसमें उनके साथ कई एक्ट्रेस नजर आएंगी. वहीं, फिल्म को लेकर एक नया ट्विस्ट सामने आया है, जो सभी का ध्यान अपनी ओर खींच रहा है.
हुमा कुरैशी करेंगी एंट्री
स्पिरिट के लिए वांगा ने इसे बार कुछ अलग करने का फैसला किया है ओर फिल्म में एक स्पेशल गाना शामिल किया है, जिसके के लिए उन्होंने किसी ऐसे कलाकार को चुना है जिसे देखकर फैंस चौंक जाएं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस गाने के लिए हुमा कुरैशी का नाम फाइनल हुआ है. हुमा जो इस साल वेब सीरीज 'महारानी सीजन 4 ' में लीड रोल कर चुकी हैं, साथ ही राजकुमार राव की मालिक में फ्री डांस नंबर भी कर चुकी हैं. वहीं, अब प्रभास की फिल्म में धमाकेदार एंट्री करने जा रही हैं.
प्रभास ओर हुमा का वर्क फ्रंट
प्रभास जल्द फिल्म 'द राजा साब' और 'स्प्रिट', में नजर आएंगे. जबकि हुमा कुरैशी हाल ही में रिलीज वेब सीरीज 'महारनी ४' और दिल्ली क्राइम 3 में नजर आई थी. साथ ही हुमा कुरैशी को फिल्म सिंगल सलमा में देखा गया था. हुमा कुरैशी और प्रभास दोनों ही अपने दमदार एक्टिंग के जानें जाते हैं.
ये भी पढ़ें: स्मृति-पलाश की शादी की खबरों पर लगा ब्रेक, भाई श्रवण ने डेट को लेकर किया खुलासा
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us