/newsnation/media/media_files/2025/03/05/vSLf5KPEgyiNE2C2ciII.jpg)
Image Source- Social Media
Kartik Aaryan and Sreeleela Dating Rumours: बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन जल्द ही अनुराग बसु के डायरेक्शन में बन रही रोमांटिक फिल्म आशिकी 3 (Aashiqui 3) में नजर आने वाले हैं. इस फिल्म में एक्टर के साथ साउथ की हसानी श्रीलीला रोमांस करती दिखेंगी. इस बीच कार्तिक और श्रीलीला एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें दोनों डांस करते नजर आ रहे हैं. दोनों का वीडियो सामने आने के बाद से ही डेटिंग की अफवाह उड़ने लग गई. हालांकि यूजर्स को ये पसंद नहीं आ रहा और वीडियो पर तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं.
कार्तिक के फैमिली फंक्शन में पहुंची श्रीलीला
दरअसल, जो वीडियो सामने आया है, वो कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) के फैमिली फंक्शन का है. हाल ही में एक्टर ने अपनी बहन डॉ कृतिका तिवारी की सफलता को सेलिब्रेट करने के लिए एक पार्टी ऑर्गेनाइज की थी, जिसमें श्रीलीला (Sreeleela) भी शामिल हुई थी और खूब एंजॉय करती दिखी थी.
वहीं, श्रीलीला का कार्तिक के परिवार वालों के बीच में होने के बाद से ही दोनों के अफेयर के चर्चे शुरू होने लग गए. वीडियो में जहां श्रीलीला डांस कर रही हैं, तो कार्तिक अपने फोन पर कुछ रिकॉर्ड कर रहे हैं. वहीं दोनों की केमिस्ट्री फैंस को काफी पसंद भी आ रही है. लेकिन डेटिंग की खबर सुन लोग भड़क गए.
फैंस दे रहे ऐसे-ऐसे रिएक्शन
वहीं, कार्तिक और श्रीलीला के अफेयर को सुन लोग भड़क गए है. कुछ का कहना है कि ये फेक न्यूज है. एक ने लिखा- 'ये आशिकी 3 के लिए साथ में है, डेट नहीं कर रहे हैं.', दूसरे ने लिखा- 'ये दोनों सिर्फ दोस्त हैं.' तीसरे ने लिखा- 'कार्तिक तृप्ति डिमरी के साथ अच्छा लगता है.' तो चौथे यूजर ने एक्टर को तारा सुतारिया संग पेयर किया. एक यूजर ने तो कार्तिक को श्रीलीला का भाई बता दिया. उसने लिखा-'कार्तिक 36 साल का है और श्रीलील 23 की, ये दोनों स्क्रीन पर अच्छे लगेंगे, लेकिन असल में एक्टर उसके बड़े भाई जैसा है.'
ये भी पढ़ें- कौन है IPS अफसर की एक्ट्रेस बेटी Ranya Rao? जिसके पास से जब्त किया गया 14.80 किलो सोना