कार्तिक आर्यन चाय के बगान में श्रीलीला संग इश्क फरमाते आए नजर, एक्ट्रेस का शर्म के मारे हुआ ऐसा हाल

Kartik Aaryan- Sreeleela Romantic Pic: सोशल मीडिया पर इस वक्त कार्तिक आर्यन और श्रीलीला की एक तस्वीर लोगों का दिल जीत रही है. इस तस्वीर में एक्टर बड़े ही प्यार से एक्ट्रेस को एक-टक निहारते नजर आ रहे हैं.

author-image
Sarika Swaroop
New Update
New Projessct (19)

कार्तिक-श्रीलीला की रोमांटिक तस्वीर वायरल

Kartik Aaryan- Sreeleela Romantic Pic: बाॅलीवुड के हैंडसम हंक कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) इन दिनों अपनी फिल्मों के साथ-साथ अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में हैं. एक्टर का नाम बीते कुछ दिनों से साउथ एक्ट्रेस श्रीलीला (Sreeleela ) के साथ जुड़ रहा है. दोनों को एक प्राइवेट फैमिली फंक्शन में साथ देखा गया था, जिसके बाद से ही इनकी अफेयर की खबरों सामने आने लगी. इसी बीच अब हाल ही में कार्तिक ने श्रीलीला संग एक रोमांटिक तस्वीर शेयर कर सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है. 

Advertisment

कार्तिक चाय के बगान में श्रीलीला संग हुए रोमांटिक

कार्तिक आर्यन ने श्रीलीला के साथ अपने इंस्टा पर जो तस्वीर शेयर की है, इसमें कार्तिक आर्यन लंबे बाल और बढ़ी हुई दाढ़ी के साथ दिखाई दे रहे हैं. वहीं गुलाबी रंग की ड्रेस में श्रीलीला भी काफी खूबसूरत लग रही हैं. इस तस्वीर में दोनों चाय के बगान में बैठे नजर आ रहे हैं. तस्वीर को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि एक्टर श्रीलीला को चाय डेट पर लेकर आए है.

वहां पास रखे एक टेबल पर चाय के दो गिलास रखे दिखाई दे रहे हैं. वहीं इस दौरान कार्तिक बड़े ही प्यार से श्रीलीला को एक-टक निहारते हुए नजर आ रहे हैं, जबकि एक्ट्रेस शर्म से अपनी नजरें नीचे झुकाए दिख रही हैं. इस तस्वीर को शेयर करते हुए कार्तिक ने श्रीलीला को अपनी जिंदगी कहा है. वहीं इस तस्वीर को श्रीलीला ने भी अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया है.  

दोनों की तस्वीर ने मचाई हलचल

दोनों की इस तस्वीर ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है. फैंस उनकी इस तस्वीर पर जमकर प्यार लुटा रहे हैं. वहीं इस तस्वीर ने एक बार फिर से इनकी अफेयर के अफवाहों का बाजार गर्म कर दिया है. लेकिन हम आपको बता देते हैं कि ये रोमांटिक डेट की तस्वीर उनकी अपकमिंग फिल्म के सेट की  है. दोनों अनुराग बासु की अनटाइटल फिल्म की शूटिंग दार्जिलिंग में कर रहे हैं, जहां से ये तस्वीर सामने आई है. फिलहाल फैंस की नजरें इस तस्वीर से नहीं हट रही. 

ये भी पढ़ें- 'L2: Empuraan’ में सुभद्रा के किरदार में छाईं आमिर खान की बहन निखत, इन फिल्मों में भी दिखा चुकी हैं दमदार अदाकारी

bollywood latest news Entertainment News in Hindi latest entertainment news Actor Kartik Aaryan Sreeleela South Actres Sreeleela Kartik Aaryan recently shared romantic chai date picture with Sreeleela Kartik Aaryan Sreeleela Romantic Pic Viral Post
      
Advertisment