'L2: Empuraan’ में सुभद्रा के किरदार में छाईं आमिर खान की बहन निखत, इन फिल्मों में भी दिखा चुकी हैं दमदार अदाकारी

Aamir khan sister nikhat in L2: Empuraan: मोहनलाल की मच अवेटेड फिल्म ‘एल 2: एम्पुरान’ बीते दिनों सिनेमाघरों में रिलीज़ हो चुकी है, जो दर्शकों के बीच तहलका मचा रही है. वहीं इस फिल्म में आमिर खान की बहन निखत भी अपनी दमदार अदाकारी से लोगों का दिल जीत रही हैं.

Aamir khan sister nikhat in L2: Empuraan: मोहनलाल की मच अवेटेड फिल्म ‘एल 2: एम्पुरान’ बीते दिनों सिनेमाघरों में रिलीज़ हो चुकी है, जो दर्शकों के बीच तहलका मचा रही है. वहीं इस फिल्म में आमिर खान की बहन निखत भी अपनी दमदार अदाकारी से लोगों का दिल जीत रही हैं.

author-image
Sarika Swaroop
New Update
MixCollage-28-Mar-2025-05-32-PM-3987

‘एल 2: एम्पुरान में बनीं सुभद्रा बेन

Aamir khan sister nikhat in L2: Empuraan: मोहनलाल की मच अवेटेड फिल्म ‘एल 2: एम्पुरान’ सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है. इस फिल्म की रिलीज का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे.ऐसे में इस फिल्म ने रिलीज होते ही बाॅक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया है. पृथ्वीराज सुकुमारन निर्देशित इस फिल्म को दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है. इसके साथ ही फिल्म ने पहले दिन ही हाईएस्ट कलेक्शन कर इतिहास रच दिया है. सैकनिलक के मुताबिक, ‘एल 2: एम्पुरान’ ने भारत में 22 करोड़ रुपये के शानदार कलेक्शन के साथ खाता खोला है. जबकि मलयालम भाषा में 19.45 करोड़ का कलेक्शन किया है.  

Advertisment

‘एल 2: एम्पुरान में बनीं सुभद्रा बेन

बता दें कि इस फिल्म में मुख्य भूमिका में मोहनलाल हैं. स्क्रीन पर उनकी दमदार मौजूदगी फैंस पर जादू चला रही है. उनके अलावा, फिल्म में टोविनो थॉमस, इंद्रजीत सुकुमारन, मंजू वारियर, अभिमन्यु सिंह और सूरज वेंजारामूडू जैसे सितारे भी हैं. वहीं इस फिल्म में आमिर खान की बहन निखन भी दमदार किरदार में नजर आ रही हैं.

फिल्म में निखत हेगड़े ने सुभद्रा बेन का किरदार निभाया है, जो शाही महिला हैं और विशाल हवेली की मालकिन हैं , हालांकि शाही महिला होने के बाद भी उनमें बहुत मानवता है. यही वजह है कि उनका ये किरदार लोगों के बीच चर्चा में है. वहीं ‘एल 2: एम्पुरान’ के अलावा भी निखत कई फिल्मों में अपने दमदार किरदार से लोगों का दिल जीत चुकी हैं.

'पठान'

आमिर खान की बड़ी बहन निखत खान शाहरुख खान की फिल्म पठान में नजर आई हैं. निखत ने इस फिल्म में छोटा सा कैमियो किया हैं. उन्होंने इस फिल्म में शाहरुख की पालन पोषण करने वाली महिला का रोल निभाया है.

Newvrfv Project (18)

इन फिल्मों में भी कर चुकी हैं काम

बता दें कि निखत एक जानी मानी एक्ट्रेस हैं. उन्होंने मिशन मंगल', 'सांड की आंख' और 'तान्हाजी द अनसंग वॉरियर' जैसी फिल्मों में भी काम किया है. एक्ट्रेस होने के साथ-साथ उन्होंने बतौर प्रोड्यूसर भी कई फिल्में की हैं, जिनमें 'लगान', 'हम हैं राही प्यार के' और 'तुम मेरे हो' सहित कई फिल्में शामिल हैं.

ये भी पढ़ें- L2 Empuraan Box Office Collection Day 1: मोहनलाल, पृथ्वीराज की ‘एल 2: एम्पुरान’ बनी हाईएस्ट ओपनर फिल्म, रचा इतिहास

Aamir Khan nikhat khan Nikhat Khan Hegde as Subhadra Ben in L2: Empuraan L2: Empuraan L2 Empuraan Box Office Collection Mohanlal Prithviraj L2 Empuraan aamir khan sister Nikhat Khan latest entertainment news Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi
Advertisment