करिश्मा कपूर के एक्स हसबैंड संजय कपूर ने मरने से पहले कही थी ये बात, अब हुआ खुलासा

karishma kapoor ex husband Sunjay Kapur death : करिश्मा कपूर के एक्स हसबैंड संजय कपूर का बीते दिनों निधन हो गया. इसी बीच इस बात की चर्चा हो रही है कि मरने से पहले उन्होंने लाइन क्या कही थी. जानिए इसके बारे में.

karishma kapoor ex husband Sunjay Kapur death : करिश्मा कपूर के एक्स हसबैंड संजय कपूर का बीते दिनों निधन हो गया. इसी बीच इस बात की चर्चा हो रही है कि मरने से पहले उन्होंने लाइन क्या कही थी. जानिए इसके बारे में.

author-image
Sarika Swaroop
New Update
New Project - 2025-06-14T150452.309

संजय ने मरने से पहले क्या कहा था?

karishma kapoor ex husband Sunjay Kapur death: करिश्मा कपूर (Karisma Kapoor) के एक्स पति संजय कपूर इंग्लैंड में बीते दिनों निधन हो गया. द टेलीग्राफ के मुताबिक यह दुखद घटना इंग्लैंड के गार्ड्स पोलो क्लब में घटी, जहां वे पोलो खेल रहे थे. रिपोर्ट्स की मानें तो संजय पोलो खेलने के दौरान ही अचानक मैदान पर गिर पड़े, जिसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टर उन्हें नहीं बचा पाए. उनका यूं अचानक चला जाना उनके परिवार, दोस्तों और चाहने वालों के लिए बड़ा सदमा है.

Advertisment

संजय ने मरने से पहले क्या कहा था?

वहीं संजय की मौत के बीच इस बात का खुलासा हो गया है कि उन्होंने मरने से पहले क्या कहा था. दरअसल, द टेलीग्राफ के मुताबिक संजय कपूर ने आखिरी लाइन कही थी- 'मैंने कुछ निगल लिया है.' वहीं इसके बाद उन्हें जब अस्पताल लेकर जाया गया तो वहां डाॅक्टर्स ने ये खुलासा किया संजय ने मधुमक्खी निगल ली थी जिसने उनके गले में डंक मार दिया था. इसके बाद उन्हें सांस लेने में दिक्कत हुई और हार्ट अटैक से उनका निधन हो गया. 

2003 में हुई थी करिश्मा से शादी

आपको बता दें कि संजय कपूर करिश्मा कपूर के एक्स पति थे. करिश्मा कपूर और संजय कपूर की शादी 2003 में हुई थी. इस शादी से उन्हें दो बच्चे हुए- बेटी समायरा और बेटा कियान. हालांकि, शादी के कुछ सालों बाद दोनों के रिश्ते में खटास आ गई और 2016 में दोनों तलाक लेकर अलग हो गए. बता दें करिश्मा और संजय अलग तो हो गए थे, लेकिन संजय अक्सर अपने बच्चों से मिलते रहते थे. इतना ही नहीं तलाक के बाद भी संजय हर महीने अपने बच्चों के खर्च के लिए करिश्मा को 10 लाख रुपये भेजते थे. 

ये भी पढ़ें- Anupam Kher ने पत्नी को बर्थडे पर दिया खास तोहफा, Kirron Kher के लिए कही दिल छू लेने वाली बात

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi latest entertainment news Sunjay Kapur death sunjay kapur sunjay kapur swallowed bee while playing polo sunjay kapur karisma kapoor Sunjay Kapur Funeral Sunjay Kapur News Sunjay Kapur Last Words
      
Advertisment