Anupam Kher ने पत्नी को बर्थडे पर दिया खास तोहफा, Kirron Kher के लिए कही दिल छू लेने वाली बात

Kirron Kher Birthday: अनुपम खेर ने अपनी पत्नी के लिए एक दिल छू लेने वाला नोट शेयर किया है, जो इस समय सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वहीं खास बात तो ये है कि एक्टर ने इस नोट के साथ छह थ्रोबैक फोटोज भी शेयर की हैं.

Kirron Kher Birthday: अनुपम खेर ने अपनी पत्नी के लिए एक दिल छू लेने वाला नोट शेयर किया है, जो इस समय सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वहीं खास बात तो ये है कि एक्टर ने इस नोट के साथ छह थ्रोबैक फोटोज भी शेयर की हैं.

author-image
Uma Sharma
New Update
Anupam Kher gave special gift to Kirron Kher on her birthday  he shared beautiful note on instagram

Kirron Kher Birthday

Kirron Kher Birthday: बॉलीवुड की दिग्गज अदाकारा किरण खेर आज 14 जून को अपना 73वां जन्मदिन मना रही हैं. उनके इस खास दिन पर उन्हें फैंस से लेकर सेलेब्स तक हर कोई बधाई दे रहा है. ऐसे में बॉलीवुड एक्टर और एक्ट्रेस के पति अनुपम खेर ने उन्हें खास तोहफा दिया है. जी हां, अनुपम खेर ने अपनी पत्नी के लिए एक दिल छू लेने वाला नोट शेयर किया है, जो इस समय सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वहीं खास बात तो ये है कि एक्टर ने इस नोट के साथ छह थ्रोबैक फोटोज भी शेयर की हैं, जो बेहद खूबसूरत हैं. ऐसे में चलिए हम आपको बताते हैं कि अनुपम खेर ने किरण खेर के लिए क्या कुछ लिखा है.

Advertisment

 थ्रोबैक फोटोज की शेयर

आपको बता दें कि अपुपम खेर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर किरण खेर की 7 थ्रोबैक फोटोज शेयर की हैं. इनमें कुछ फोटोज में अनुपम खेर भी साथ में दिखाई दे रहे हैं. वहीं कुछ सिर्फ किरण खेर की ही तस्वीरें हैं. एक्टर ने इस फोटोज को शेयर करते हुए एक प्यारा और दिल को छू जाने वाला कैप्शन लिखा. 

अनुपम खेर ने लिखा ये कैप्शन 

एक्टर ने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, 'जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं किरन! हर साल तुम्हारे जन्मदिन पर नई तस्वीरें ढूंढ़ना एक चुनौती बन जाता है. लेकिन अंत में मैं वही पुरानी तस्वीरें चुनता हूं, क्योंकि वे ही तुम्हारे व्यक्तित्व को सबसे खूबसूरती से दर्शाती हैं- मस्तमौला, खूबसूरत, सुरुचिपूर्ण, सहज, प्रेमपूर्ण, दयालु, करुणाशील, और कभी-कभी अधीर भी, लेकिन हमेशा जिंदादिल और जीवन का अहम हिस्सा. ईश्वर तुम्हें लंबी और स्वस्थ जीवन दे. तुम्हारा चेहरा हमेशा मुस्कुराता रहे और मन शांत बना रहे. ढेर सारा प्यार और दिल से प्रार्थनाएं!'

ये भी पढ़ें: जब करिश्मा बनी थीं संजय कपूर की दुल्हनिया, गुलाबी लहंगे में खूब जचीं थी कपूर खानदान की बेटी, पूरा बाॅलीवुड जश्न में हुआ था शरीक

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi Anupam Kher latest entertainment news हिंदी में मनोरंजन की खबरें latest news in Hindi मनोरंजन की खबरें kirron kher kirron kher birthday happy birthday kirron kher anupam kher kirron kher love story kirron kher news
      
Advertisment