Kapoor Family Daughter: बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में कपूर खानदान की अपनी एक अलग ही पहचान है. इसके ज्यादातर सदस्य एक्टिंग की दुनिया में छाए हैं. लेकिन एक जामने में इस घर की बहू-बेटियों के लिए सख्त नियम हुआ करते थे और उन्हें एक्टिंग करने भी नहीं दिया जाता था. लेकिन इन सब को गलत साबित करते हुए इस खानदान की पहली बेटी ने फिल्मों में कदम रखा था. लेकिन इस फिल्म में उन्होंने स्विमसूट पहना था, जिसे देखकर उनके चाचा नाराज हो गए थे.
कौन है कपूर खानदान की ये बेटी?
हम बात कर रहे हैं, महज 16 साल की उम्र में बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली करिश्मा कपूर की. जिन्होंने सनी देओल से लेकर सलमान खान, जैकी श्रॉफ, सुनील शेट्टी और गोविंदा जैसे स्टार्स के साथ एक से बढ़कर एक हिट फिल्मों में काम किया. लेकिन अपनी पहली फिल्म में स्विमसूट पहनकर उन्होंने अपना चाचा ऋषि कपूर का नाराज कर दिया था. उन्होंने खुद स्टारडस्ट को दिए इंटरव्यू में इस बारे में कहा था- 'जब मेरे पेरेंट्स को इससे कोई दिक्कत नहीं थी तो किसी और को क्यों होनी चाहिए? अब साड़ी पहनकर पूल में कूदूं? आखिर स्विमसूट पहनने में क्या बुराई है?'
पिता ने दी थी ये सलाह
इसके अलावा बता दें, फिल्मों में आने से पहले करिश्मा को उनके पिता रणधीर कपूर ने घर की इज्जत की जिम्मेदारी दी थी. एक पूराने इंटरव्यू में करिश्मा ने बताया था- 'मेरे पिता ने मुझसे बस ये कहा था कि कपूर नाम को कभी नीचा मत दिखाना. वो मेरे पीछे पूरी तरह खड़े रहते हैं और मैं उनकी सलाह मानती हूं.' वहीं, एक्ट्रेस ने कहा- 'मैं अपने दादा को कभी निराश नहीं करूंगी, क्योंकि मुझे पता है वो ऊपर से मुझे देख रहे हैं. उन्होंने मुझसे कहा था, 'लोलो, मुझे पता है तुम एक एक्ट्रेस बनना चाहती हो, लेकिन अगर बनो तो सबसे बेहतरीन बनो, वरना मत बनो.'
ये भी पढ़ें- यौन शोषण के आरोपों पर विजय सेतुपति ने तोड़ी चुप्पी, एक्टर ने सरेआम कह डाली ये बात