भाई की हल्दी सेरेमनी में करिश्मा कपूर ने पहनी इतनी सस्ती जूतियां, आपके बजट में भी हो जाएंगी फिट

Karisma Kapoor Look: बॉलीवुड एक्ट्रेस करिश्मा कपूर ने भाई आदर जैन की हल्दी फंक्शन में अनारकली सूट पहना था. लेकिन उनकी सस्ती जूतियों पर लोगों की नजर टिक गई.

author-image
Sezal Thakur
New Update
karisma k

Image Source- Social Media

Karisma Kapoor Look: कपूर खानदान के लाडले आदर जैन (Aadar Jain) और अलेखा आडवाणी (Alekha Advani) हाल ही में शादी के बंधन में बंध गए हैं. दोनों की शादी की फोटोज और वीडियोज इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं. इस बीच कपूर खानदान की बेटी करिश्मा ने भी भाई की शादी की फोटोज अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है. हसीना ने हेल्दी सेरेमनी से अपना लुक लोगों को दिखाया. अनारकली सूट में एक्ट्रेस का रॉयल लुक तो फैंस को बहुद पसंद आया, लेकिन उनकी सस्ती जूतियों पर लोगों की नजर टिक गई. 

Advertisment

रॉयल लुक में छाई करिश्मा

आदर जैन की हल्दी सेरेमनी में करिश्मा ने डिजाइनर पुनीत बलाना (Punit Balan) का ऑफवाइट अनाकली सूट पहना था. एक्ट्रेस ने अपने बालों को खुला रखा था और कानों में बड़े-बड़े झुमके पहने थे.ब्लैक चश्मा पहने हसीना ने जो अपनी फोटो शेयर की है, उसमें वो बहुत स्टाइलिश लग रही है. उन्होंने अपने इस लुक को पीले रंग की शीशे वाली जूतियों के साथ पेयर किया था. एक्ट्रेस हर एक तस्वीर में अलग-अलग पोज देती दिखीं. अपने भाईयों के साथ करिश्मा डांस करती भी नजर आई. 

एक्ट्रेस ने पहनीं सस्ती जूतियां

एक तरफ जहां हसीना का रॉयल लुक लोगों को खूब पसंद आ रहा है, वहीं लोग उनकी जूतियों को देख हैरान हैं. दरअसल, करिश्मा ने हल्दी फंक्शन में नीडलडस्ट की सस्ती जूतियां पहनी थी, जिसकी कीमत 7,690 रुपये बताई जा रही है. ऐसे में लोगों के मन में सवाल आ रहा है कि कपूर खानदान से होने के बाद भी हसीना ने इतनी सस्ती जूतियां क्यों पहनी. खैर इसमें हम कुछ नहीं कह सकते, ये हसीना की खुद की चॉइस है, ये उनकी सादगी को दर्शाता है कि वो कितना सिंपल रहना पसंद करती हैं. अच्छी बात ये है कि इस बजट मैं आप भी अपना लुक क्रिएट कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें-  Anupamaa: राही पर बुरी नजर डालेगा ये शख्स, प्रेम के पीठ पीछे करेगा ऐसी हरकत

Karisma Kapoor latest news in Hindi Karisma Kapoor instagram Entertainment News in Hindi Aadar Jain Bollywood News in Hindi
      
Advertisment