तलाक के बाद भी एक्स पति संजय के करीब थी करिश्मा कपूर, दोनों की वॉट्सऐप चैट आई सामने

Karisma Kapoor-Sunjay Kapur: संजय कपूर प्रोपर्टी विवाद में नया मोड आ गया है. खबर है कि करिश्मा अपने एक्स पति संजय के करीब थी. दोनों की वॉट्सऐप चैट में नया खुलासा हुआ है.

Karisma Kapoor-Sunjay Kapur: संजय कपूर प्रोपर्टी विवाद में नया मोड आ गया है. खबर है कि करिश्मा अपने एक्स पति संजय के करीब थी. दोनों की वॉट्सऐप चैट में नया खुलासा हुआ है.

author-image
Sezal Thakur
New Update
Karisma Kapoor

Karisma Kapoor Photograph: (Social Media)

Karisma Kapoor-Sunjay Kapur: करिश्मा कपूर (Karishma Kapoor) के एक्स पति और दिवंगत बिजनेसमैन संजय कपूर (Sunjay Kapur) के निधन के बाद से उनकी 30 हजार करोड़ की संपत्ति को लेकर काफी समय से विवाद चल रहा है. वहीं, हाल ही में करिश्मा के बच्चे भी पिता की संपत्ति के लिए हाईकोर्ट पहुंचे और सौतेली मां प्रिया सचदेव पर धोखाधड़ी के आरोप लगाए हैं. ऐसे में सुनवाई करते हुए कोर्ट ने प्रिया से संजय कपूर की पूरी संपत्ति का ब्योरा मांगा. अब इस मामले में नया मोड़ आ गया है. पता चला है कि संजय कपूर करिश्मा और अपने बच्चों को पुर्तगाल की नागरिकता दिलवाने की कोशिश कर रहे थे.

वॉट्सऐप चैट में क्या आया सामने?

Advertisment

दरअसल, करिश्मा और संजय के बच्चों ने कोर्ट में कुछ दस्तावेज जमा करवाए, जिनमें करिश्मा और संजय की वॉट्सऐप चैट भी शामिल है. इससे सामने आया है कि संजय अपने दोनों बच्चों और करिश्मा को पुर्तगाली नागरिकता दिलवाने की कोशिश कर रहे थे उन्होंने विदेशी नागरिकता हासिल करने की प्रोसेस भी शुरू कर दी थी. चैट के मुताबिक, संजय ने करिश्मा से कहा था कि उन्हें पुर्तगाल की नागरिकता पाने के लिए भारत की नागरिकता छोड़नी होगी, क्योंकि भारत में दोहरी नागरिकता की परमिशन नहीं है. अब कोर्ट संजय कपूर की संपत्ति को लेकर चल रहे विवाद को इन वॉट्सऐप चैट वाले एंगल से भी जांच कर रही है.

क्यों चाहते थे पुर्तगाल की नागरिकता?

दरअसल, संजय कपूर अपने बच्चों के भविष्य की प्लानिंग कर रहे थे. वो करिश्मा और अपने दोनों बच्चों, साथ ही प्रिया सचदेव और उनके बेटे को भी पुर्तगाली नागरिकता इसलिए दिलवाना चाहते थे, ताकि उन्हें विरासत कर से छूट मिले. दरअसल, पुर्तगाली एक ऐसा देश है , जहां विरासत कर व्यवस्था नहीं है. वहीं, प्रोपर्टी को चल रहे विवाद की बात करें तो करिश्मा के बच्चों की याचिका के बाद कोर्ट ने प्रिया सचदेव से 9 अक्टूबर को संजय की पूरी संपत्ति का ब्यौरा मांगा है. वहीं, कोर्ट ने इस मामले में सभी संबंधित पक्षों को नोटिस जारी कर दिया. दूसरी ओर प्रिया कि ओर से कहा गया है कि मुकदमा दायर होने से 5 दिन पहले ही करिश्मा के बच्चों के नाम 1900 करोड़ रुपये की प्रापर्टी कर दी गई थी. अब देखते है इस मामले में क्या फैसला आएगा.

ये भी पढ़ें- '15 साल से ये कहां थे, मैं विधवा हूं', प्रिया ने कोर्ट में करिश्मा को लेकर उठाए सवाल, गहराया संजय कपूर का प्रापर्टी विवाद

ये भी पढ़ें-करिश्मा कपूर के बच्चों ने पिता संजय की प्रॉपर्टी में मांगा हिस्सा, सौतेली मां प्रिया पर लगाया फ्रॉड का आरोप

मनोरंजन न्यूज़ Bollywood News in Hindi Entertainment News in Hindi latest entertainment news sunjay kapur property latest news in Hindi sunjay kapur Karisma Kapoor
Advertisment