अभिषेक बच्चन या संजय कपूर नहीं, इस सुपरस्टार पर फिदा थीं करिश्मा, बहन करीना ने किया था रिवील

Karisma Kapoor Crush:क्या आपको पता है, संजय कपूर या फिर अभिषेक नहीं, करिश्मा का क्रश तो कोई और ही थी. एक्ट्रेस की बहन करीना ने इस बारे में खुलासा किया था.

Karisma Kapoor Crush:क्या आपको पता है, संजय कपूर या फिर अभिषेक नहीं, करिश्मा का क्रश तो कोई और ही थी. एक्ट्रेस की बहन करीना ने इस बारे में खुलासा किया था.

author-image
Sezal Thakur
New Update
karisma kapoor (1)

Karisma Kapoor

Karisma Kapoor Crush: बॉलीवुड एक्ट्रेस करिश्मा कपूर (Karisma Kapoor) के एक्स पति संजय कपूर का 12 जून को निधन हो गया था. करिश्मा ने साल 2003 में संजय से शादी की थी, लेकिन कुछ सालों बाद ही दोनों के रिश्ते में दरार आने लगी. फिर साल 2016 में करिश्मा और संजय का तलाक हो गया था.  संजय से शादी से पहले करिश्मा की अभिषेक बच्चन से शादी होने वाली थी. दोनों की सगाई भी हो गई थी, लेकिन फिर अचानक उनका रिश्ता टूट गया. लेकिन क्या आपको पता है, संजय या फिर अभिषेक नहीं, करिश्मा का क्रश तो कोई और ही थी. एक्ट्रेस की बहन करीना ने इस बारे में खुलासा किया था.

कौन था करिश्मा का क्रश?

Advertisment

करिश्मा कपूर 90 के दशक की पॉपुलर एक्ट्रेस में से एक थीं. एक्ट्रेस ने गोविंदा और सलमान खान जैसे एक्टर्स  संग कई हिट फिल्मों में काम किया था. लेकिन एक समय था जब एक्ट्रेस का दिल बॉलीवुड के सुपस्टार के लिए धड़कता था. जी हां, एक बार करिश्मा अपनी बहन करीना (Kareena Kapoor) के संग कपिल शर्मा के शो में पहुंची थी. ऐसे में कपिल ने करीना से सवाल किया था कि करिश्मा को किस एक्टर पर क्रश था, इस दौरान करीना ने बताया था कि करिश्मा को सलमान खान (Salman Khan) पर क्रश था.ऐसे में ये कहना गलत नहीं होगा कि करिश्मा के दिल पर सलमान बसते थे. 

 सलमान के साथ इन फिल्मों में आई नजर

करिश्मा कपूर ने सलमान खान के साथ बीवी नंबर 1, जुड़वां , अंदाज अपना-अपना, दुल्हन हम ले जाएंगे और चल मेरे भाई जैसी फिल्मों में काम किया है. एक्ट्रेस की प्रोफेशनल लाइफ तो शानदार रही लेकिन पर्सनल लाइफ में उन्होंने काफी कुछ झेला. वो संजय कपूर (Sunjay Kapur) से तलाक के बाद से अकेले हैं और अपने बच्चों की परवरिश कर रहे हैं. एक्ट्रेस ने फिल्मों से भी ब्रेक ले लिया था. लेकिन अब एक्ट्रेस ने ओटीटी पर कदम रखा है. उन्हें 'मेंटलहुड' जैसी वेब सीरीज में देखा गया था. वहीं, साल 2024 में करिश्मा फिल्म मर्डर मुबारक में भी नजर आई थी.

ये भी पढ़ें-  'मैं भी वर्जिन नहीं हूं', तलाकशुदा पति की वर्जिनिटी पर उठे सवाल, तो गुस्से में बौखला गई थी ये एक्ट्रेस

Entertainment News in Hindi Kareena Kapoor Bollywood News in Hindi latest entertainment news latest news in Hindi Karisma Kapoor Abhishek Bachchan sunjay kapur
Advertisment