/newsnation/media/media_files/2025/06/26/karisma-4-2025-06-26-19-15-14.jpg)
Karisma Kapoor-Sunjay Kapur
Karisma Kapoor Post: बॉलीवुड एक्ट्रेस करिश्मा कपूर (Karisma Kapoor) के एक्स पति संजय कपूर (Sunjay Kapur) का 12 जून को निधन हो गया था. करिश्मा ने साल 2003 में संजय से शादी की थी, लेकिन कुछ सालों बाद ही दोनों के रिश्ते में दरार आने लगी. फिर साल 2016 में करिश्मा और संजय का तलाक हो गया था. संजय की मौत की बाद करिश्मा अपने दोनों बच्चों के साथ ना केवल उनके अंतिम संस्कार में पहुंचीं थी बल्कि प्रेयर मीट में भी शामिल हुई थी. अब एक्ट्रेस ने पहली बार अपने एक्स पति की मौत के बाद पहला पोस्ट शेयर किया है.
करिश्मा सपोर्ट के लिए किया धन्यवाद
दरअसल, संजय कपूर की मौत के बाद 25 जून को करिश्मा का बर्थडे (Karisma Kapoor Birthday) था. हालांकि एक्ट्रेस ने इसे सेलिब्रेट नहीं किया और ना ही कोई तस्वीर सामने आई है. लेकिन पति की मौत और बर्थडे के बाद एक्ट्रेस ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर पोस्ट लिखा है. एक्ट्रेस ने कहा- ' 'आप सभी का विशेज के लिए और सपोर्ट के लिए धन्यवाद.' ऐक्ट्रेस के पोस्ट को लोग अब उनके बर्थडे और एक्स पति संजय की मौत दोनों से जोड़कर देख रहे हैं.
करीना ने किया था बहन को विश
करिश्मा एक्स पति की मौत के बाद अपने बच्चों को संभालने की कोशिश कर रही हैं. ऐसे में एक्ट्रेस की बहन करीना कपूर और सैफ अली खान ने उनका बेहद सपोर्ट किया. दोनों संजय के अंतिम संस्कार और प्रेयर मीट में करिश्मा के साथ खड़े रहे हैं. वहीं, करीना ने करिश्मा के बर्थडे पर भी एक प्यार सा पोस्ट लिखा था. सैफ संग एक पुरानी फोटो शेयर कर करीना ने लिखा था- 'सबसे मजबूत और सबसे बेस्ट गर्ल इस यूनिवर्स की, ये साल हम लोगों के लिए काफी टफ रहा लेकिन तु्म्हें पता है, हमेशा मुश्किल वक्त नहीं रहता, मेरी मां, मेरी बहन मेरी बेस्ट फ्रेंड, हैप्पी बर्थडे लोलो.
ये भी पढ़ें- भीख मांगने पर मजबूर हो गई थी इस दिग्गज स्टार की पत्नी, खुद ने भी कंगाली में तोड़ दिया था दम