भीख मांगने पर मजबूर हो गई थी इस दिग्गज स्टार की पत्नी, खुद ने भी कंगाली में तोड़ दिया था दम

Bollywood Star Story: एक काफी भावुक कर देने वाली कहानी है महान संगीतकार की, जिनका योगदान भारतीय फिल्म संगीत में बेहद अहम रहा, लेकिन उन्हें और उनके परिवार को कभी वो सम्मान और सुरक्षा नहीं मिल पाई.

Bollywood Star Story: एक काफी भावुक कर देने वाली कहानी है महान संगीतकार की, जिनका योगदान भारतीय फिल्म संगीत में बेहद अहम रहा, लेकिन उन्हें और उनके परिवार को कभी वो सम्मान और सुरक्षा नहीं मिल पाई.

author-image
Uma Sharma
एडिट
New Update
This famous star wife was seen to begging at public place he also died in poverty

Bollywood Star Story

Bollywood Star Story: बॉलीवुड के इतिहास में कई ऐसी शख्सियतें रही हैं, जिन्होंने दूसरों को बुलंदियों तक पहुंचाया, लेकिन खुद गुमनामी और गरीबी में जिंदगी गुजारने को मजबूर हुए. ऐसी ही एक भावुक कर देने वाली कहानी है महान संगीतकार खेमचंद प्रकाश की, जिनका योगदान भारतीय फिल्म संगीत में बेहद अहम रहा, लेकिन उन्हें और उनके परिवार को कभी वो सम्मान और सुरक्षा नहीं मिल पाई, जिसके वे हकदार थे. चलिए हम आपको इस खबर में उनके बारे में डिटेल में बताते हैं. 

Advertisment

बॉलीवुड को दिए लता मंगेशकर-किशोर कुमार जैसे सितारे

खेमचंद प्रकाश एक ऐसे म्यूजिक डायरेक्टर थे, जिन्होंने न सिर्फ लता मंगेशकर और किशोर कुमार को इंडस्ट्री में पहला ब्रेक दिया, बल्कि नौशाद और मन्ना डे जैसे दिग्गजों को भी मौके दिए. बता दें, लता मंगेशकर को शुरुआती दिनों में जब निर्माता चंदूलाल शाह ने रिजेक्ट कर दिया था, तब खेमचंद प्रकाश ही थे जिन्होंने उनका साथ दिया. उन्होंने लता दीदी को फिल्म ‘महल’ में ‘आएगा आने वाला’ जैसे ऐतिहासिक गीत के ज़रिए पहचान दिलाई. यह वही गाना था जिसने लता को हर घर में मशहूर कर दिया.

बेहद कम उम्र में हो गई थी मौत 

खेमचंद प्रकाश का जीवन बेहद खराब रहा. वो फिल्म ‘महल’ की सफलता को देख भी नहीं पाए, क्योंकि साल 1950 में लिवर सिरोसिस के कारण महज 52 साल की उम्र में उनका निधन हो गया. उसके बाद उनका परिवार बदहाली की चपेट में आ गया. रिपोर्ट्स के मुताबिक, खेमचंद की पत्नी और बेटी को इंडस्ट्री से कोई सहारा नहीं मिला और उनकी पत्नी को मुंबई के मलाड स्टेशन पर भीख मांगते हुए देखा गया.

भीख मांग रही थी भीख मांग रही थी उनकी पत्नी

वहीं साल 2012 में राज्यसभा में दिए अपने भाषण में मशहूर गीतकार जावेद अख्तर ने कॉपीराइट (संशोधन) बिल 2010 का समर्थन करते हुए खेमचंद प्रकाश की कहानी को उदाहरण बनाकर पेश किया था. उन्होंने कहा था कि '60 साल पहले का गीत है 'आएगा आने वाला' इसे खेमचंद प्रकाश ने कंपोज किया था. जब उन्हें ढूंढकर 13 हजार रुपये देने की बात हुई, तब पता चला कि उनकी पत्नी मलाड स्टेशन पर भीख मांग रही थी. यह अकेली कहानी नहीं है, ऐसी कई कहानियां हैं.'

जावेद अख्तर लगातार इस बात की वकालत करते रहे हैं कि लेखकों, गीतकारों और संगीतकारों को रॉयल्टी मिलनी चाहिए ताकि उनके परिवारों का भविष्य सुरक्षित रह सके.

ये भी पढ़ें: राजेश खन्ना के प्यार में छोड़ा करियर, फिर सनी देओल से इश्क कर बैठी ये एक्ट्रेस, आज भी एक्टर से छिप-छिपकर है मिलती

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi latest entertainment news हिंदी में मनोरंजन की खबरें latest news in Hindi मनोरंजन की खबरें Bollywood Star sad Story Khemchand Prakash Khemchand Prakash Wife star wife was seen to begging
      
Advertisment