/newsnation/media/media_files/2025/06/25/abhishek-karisma-2025-06-25-23-15-48.jpg)
Karisma Kapoor-Abhishek Bachchan
Karisma Kapoor-Abhishek Bachchan Broken Engagement: करिश्मा कपूर के एक्स पति संजय कपूर का हाल ही में निधन हो गया था. लेकिन क्या आप जानते हैं कि संजय से पहले करिश्मा बच्चन परिवार की बहू बनने वाली थी. यहां तक कि अभिषेक संग एक्ट्रेस की सगाई भी हो गई थी और जया बच्चने ने उन्हें सबके सामने बहू के नाम से इंटरड्यूस करवाया था. लेकिन फिर अचानक इनका रिश्ता टूट गया. करिश्मा के लिए वो समय बेहद ही दर्दनाक था. उन्हें इस दुख से अकेले ही जूझना पड़ा. लेकिन उस दौरान अभीषेक की हालत कैसी थी, इस बारे में अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने खुद बताया था.
कैसा था अभिषेक का हाल?
साल 2002 में करिश्मा और अभिषेक (Abhishek Bachchan) की सगाई हुई थी. दोनों के फैंस उनकी शादी का इंतजार कर रहे थे, तभी दोनों परिवार ने उनकी शादी टूटने की खबर दी. जिसके बाद करिश्मा पर दुखों का पहाड़ टूट गया था. वहीं, अभिषेक पर क्या बीती थी इस बारे में अमिताभ बच्चन ने करण जौहर के चैट शो में बताया था. एक्टर ने कहा था- 'ये एसेंसेटिव पल था, रिश्ते बन रहे थे और कुछ टूट रहे थे, यह किसी नौजवान के लिए बहुत दुखद हो सकता है, मैं और मेरा परिवार कभी नहीं चाहता कि किसी के साथ कुछ भी परेशानी हो, लेकिन हालात अगर अलग होने पर मजबूर करें तो हो जाना चाहिए और हुआ भी यही'. पिताजी ने जो सिखाया हमारा परिवार उसे फॉलो करता है, मन का हो तो अच्छा, ना भी हो तो भी अच्छा.'
क्यों टूटीअभिषेक- करिश्मा की शादी
करिश्मा और अभिषेक की शादी क्यों टूटी इसे लेकर कोई ऑफिशियल जानकारी तो आज तक सामने नहीं आई है. लेकिन कहा जाता है कि करिश्मा की मां बबिता को अभिषेक पसंद नहीं थे. अभिषेक की फिल्में फ्लॉप हो रही थीं, और करिश्मा टॉप की हीरोइन थीं. ऐसे में दोनो का रिश्ता टूट गया था. फिर साल 2003 में करिश्मा ने दिल्ली बेस्ड बिजनेसमैन संजय कपूर (Sunjay Kapur) से शादी की, लेकिन एक्ट्रेस का 2016 में तलाक हो गया. फिर एक्ट्रेस अपने दोनों बच्चों संग अकेले रहने लगी और उन्होंने दोबारा कभी शादी नहीं की. वहीं अभिषेक ने 2007 में ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) से शादी की थी, दोनों की एक बेटी है.
ये भी पढ़ें- सुहागरात पर इस एक्ट्रेस की लगी बोली, प्रेग्नेंट हुई तो सास ने पीटा, पति का भी नहीं मिला साथ
एड शूट का झांसा देकर डायरेक्टर ने फ्रेंच महिला से किया रेप, सलमान-अक्षय संग कर चुका है काम