/newsnation/media/media_files/2025/06/22/sunjay-2025-06-22-17-50-59.jpg)
Sunjay Kapur Prayer Meet
Karisma Kapoor Attend Sunjay Kapur Prayer Meet: बॉलीवुड एक्ट्रेस करिश्मा कपूर (Karisma Kapoor) के एक्स पति संजय कपूर का 12 जून को निधन हो गया था. हार्ट अटैक की वजह से संजय कपूर 53 साल की उम्र में इस दुनिया को छोड़ गए. 19 जून को दिल्ली में संजय कपूर का अंतिम संस्कार हुआ था, जहां करिश्मा अपने दोनों बच्चों के साथ पहुंची थी. वहीं, 22 जून को दिल्ली में संजय कपूर की प्रेयर मीट रखी गई. इस दौरान करिश्मा कपूर अपनी बहन करीना कपूर (Kareena Kapoor) और सैफ अली खान (Saif Ali Khan) के साथ पहुंची.
करिश्मा का करीना-सैफ ने दिया साथ
संजय कपूर की प्रेयर मीट (Sunjay Kapur Prayer Meet) के ढेर सारे वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. जिनमें से एक में करिश्मा जब कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे, तब वो अपने बच्चों समायरा और कियान के पीछे चलती हुई दिख रही है. करिश्मा के पीछे उनकी बहन करीना कपूर खान और बहनोई सैफ अली खान भी थे, जो चुपचाप उनका साथ दे रहे थे. इस दौरान करिश्मा सफेद कलर के एथनिक सूट पहने दिखीं. उन्होंने अपने बालों को पोनीटेल में बंधा था. उनके बेटे कियान ने सफेद कुर्ता-पायजामा पहना था. करिश्मा अपने बेटे की पीठ थपथपाकर उसे सहारा देती भी दिखीं.
इस हालत में दिखीं करिश्मा
वहीं, कार्यक्रम स्थल के अंदर का भी एक वीडियो सामने आया है, जिसमें करिश्मा सिर पर दुपट्टा ओढ़ों दिखीं. उनके पास बेटी और बेटा दोनो खड़े थे. एक्ट्रेस के चेहरे पर मायूसी साफ झलक रही हैं. वहीं, वीडियो में सैफ अली खान और करीना कपूर भी नजर आ रहे हैं. बता दें, साल 2003 में करिश्मा कपूर ने संजय कपूर से शादी की थी. शादी के कुछ सालों बाद ही दोनों के रिश्ते में दरार आने लगी. एक्ट्रेस ने संजय पर मारपीट का आरोप लगाया था. फिर 2016 में करिश्मा और संजय का तलाक हो गया था. करिश्मा से तलाक के बाद संजय कपूर ने प्रिया सचदेव से शादी कर ली थी. वहीं, करिश्मा बच्चों संग जिंदगी बिता रही हैं.
ये भी पढ़ें- अरुणा ईरानी ने बहन बिंदू को लेकर खोले कई राज, बताया क्यों नहीं किया कभी साथ में काम