पश्चिम बंगाल के भांगर में तृणमूल नेता रज्जाक खान की गोली मारकर हत्या
उत्तराखंड : पर्यटन सचिव ने बद्रीनाथ, माणा और औली का दौरा कर विकास कार्यों का लिया जायजा
मनसुख मांडविया ने 'फिट इंडिया संडे ऑन साइकिल' अभियान को आगे बढ़ाने की अपील की
श्री श्री रविशंकर के नेतृत्व में 182 देशों में मनाया गया गुरु पूर्णिमा का पर्व
लालू यादव ने बिहार को 'चरवाहा विद्यालय' में बदल दिया था : गिरिराज सिंह
जन सुरक्षा बिल से महाराष्ट्र में अर्बन नक्सल, माओवादी गतिविधियों पर लगेगा अंकुश : सचिन अहीर
पंजाब सरकार की सजगता से खुश हैं राइस मिलर: बरिंदर कुमार गोयल
Haryana: दो छात्रों को बाल कटवाने को लेकर डांटना पड़ गया स्कूल डायरेक्टर को भारी, ले ली जान
मसूरी में रक्षाबंधन के भव्य आयोजन की तैयारी, कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने की समीक्षा

एक्स पति संजय कपूर की प्रेयर मीट में इस हालत में पहुंचीं करिश्मा, बहन करीना और सैफ भी दिखें साथ

Karisma Kapoor Attend Sunjay Kapur Prayer Meet: करिश्मा कपूर एक्स पति संजय कपूर की प्रेयर मीट में शामिल हुई. इस दौरान एक्ट्रेस के साथ बहन करीना और सैफ भी नजर आए.

Karisma Kapoor Attend Sunjay Kapur Prayer Meet: करिश्मा कपूर एक्स पति संजय कपूर की प्रेयर मीट में शामिल हुई. इस दौरान एक्ट्रेस के साथ बहन करीना और सैफ भी नजर आए.

author-image
Sezal Thakur
New Update
sunjay

Sunjay Kapur Prayer Meet

Karisma Kapoor Attend Sunjay Kapur Prayer Meet: बॉलीवुड एक्ट्रेस करिश्मा कपूर (Karisma Kapoor) के एक्स पति संजय कपूर का 12 जून को निधन हो गया था. हार्ट अटैक की वजह से संजय कपूर 53 साल की उम्र में इस दुनिया को छोड़ गए. 19 जून को दिल्ली में संजय कपूर का अंतिम संस्कार हुआ था, जहां करिश्मा अपने दोनों बच्चों के साथ पहुंची थी. वहीं, 22 जून को दिल्ली में संजय कपूर की प्रेयर मीट रखी गई. इस दौरान करिश्मा कपूर अपनी बहन करीना कपूर (Kareena Kapoor) और सैफ अली खान (Saif Ali Khan) के साथ पहुंची. 

Advertisment

करिश्मा का करीना-सैफ ने दिया साथ

संजय कपूर की प्रेयर मीट (Sunjay Kapur Prayer Meet) के ढेर सारे वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. जिनमें से एक में करिश्मा जब कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे, तब वो अपने बच्चों समायरा और कियान के पीछे चलती हुई दिख रही है. करिश्मा के पीछे उनकी बहन करीना कपूर खान और बहनोई सैफ अली खान भी थे, जो चुपचाप उनका साथ दे रहे थे. इस दौरान करिश्मा सफेद कलर के एथनिक सूट पहने दिखीं. उन्होंने अपने बालों को पोनीटेल में बंधा था. उनके बेटे कियान ने सफेद कुर्ता-पायजामा पहना था. करिश्मा अपने बेटे की पीठ थपथपाकर उसे सहारा देती भी दिखीं.

इस हालत में दिखीं करिश्मा

वहीं,  कार्यक्रम स्थल के अंदर का भी एक वीडियो सामने आया है, जिसमें करिश्मा सिर पर दुपट्टा ओढ़ों दिखीं. उनके पास बेटी और बेटा दोनो खड़े थे. एक्ट्रेस के चेहरे पर मायूसी साफ झलक रही हैं. वहीं, वीडियो में सैफ अली खान और करीना कपूर भी नजर आ रहे हैं. बता दें, साल 2003 में करिश्मा कपूर ने संजय कपूर से शादी की थी. शादी के कुछ सालों बाद ही दोनों के रिश्ते में दरार आने लगी. एक्ट्रेस ने संजय पर मारपीट का आरोप लगाया था. फिर 2016 में करिश्मा और संजय का तलाक हो गया था. करिश्मा से तलाक के बाद संजय कपूर ने प्रिया सचदेव से शादी कर ली थी. वहीं, करिश्मा बच्चों संग जिंदगी बिता रही हैं.

ये भी पढ़ें-  अरुणा ईरानी ने बहन बिंदू को लेकर खोले कई राज, बताया क्यों नहीं किया कभी साथ में काम

Entertainment News in Hindi Kareena Kapoor Bollywood News in Hindi latest entertainment news latest news in Hindi Karisma Kapoor मनोरंजन न्यूज़ Sunjay Kapur death sunjay kapur Sunjay Kapur News sunjay kapur prayer meet
      
Advertisment