अरुणा ईरानी ने बहन बिंदू को लेकर खोले कई राज, बताया क्यों नहीं किया कभी साथ में काम

Aruna Irani On Cousin Sister Bindu: हाल ही में बॉलीवुड की बेहतरीन अदाकरा रहीं अरुणा ईरानी ने अपने कजिन सिस्टर बिंदु को लेकर कई खुलासे किए हैं. चलिए आपको बताते हैं.

Aruna Irani On Cousin Sister Bindu: हाल ही में बॉलीवुड की बेहतरीन अदाकरा रहीं अरुणा ईरानी ने अपने कजिन सिस्टर बिंदु को लेकर कई खुलासे किए हैं. चलिए आपको बताते हैं.

author-image
Uma Sharma
New Update
Aruna Irani revealed many secrets about her sister Bindu actress told why they never worked together

Aruna Irani On Cousin Sister Bindu

Aruna Irani On Cousin Sister Bindu: बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस अरुणा ईरानी आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. जी हां, उन्होंने  जिन्होंने 500 से भी ज्यादा फिल्मों में अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया है. वहीं अब हाल ही में उन्होंने एक इंटरव्यू में अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल जिंदगी से जुड़े कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं. अरुणा ने बताया कि उनका सफर जितना चमकदार रहा, उतना ही संघर्षपूर्ण भी. इसके साथ ही एक्ट्रेस ने बिंदु संग अपने रिश्ते को लेकर भी खुलकर बात की है. तो चलिए हम आपको बताते हैं कि उन्होंने क्या कुछ कहा है? 

Advertisment

'मां को उधार मांगना पड़ता था'

अरुणा ईरानी ने इंटरव्यू के दौरान खुलासा करते हुए बताया कि उनके परिवार की आर्थिक स्थिति काफी कमजोर थी. उन्होंने कहा, 'बिंदु मेरी सौतेली मौसी की बेटी हैं. मेरे नाना की दो पत्नियां थीं, एक मेरी नानी और दूसरी पत्नी जिनसे बिंदु का परिवार है. हालांकि, हम एक ही परिवार से हैं, लेकिन कभी एक-दूसरे के करीब नहीं आए.'

उन्होंने आगे कहा, 'मेरी मां के पास ज्यादा पैसे नहीं होते थे. वो अक्सर बिंदु की मां या ज्योति मौसी से उधार लिया करती थीं ताकि हम भूखे न सोएं. कई बार मां मुझे 30 या 50 रुपये मांगने के लिए भेजती थीं. बिंदु के पिता, नानूभाई देसाई, जो खुद एक डायरेक्टर थे, हमसे दूरी बनाकर रखते थे.' अरुणा ने ये भी बताया कि बिंदु और उन्होंने कभी साथ में काम नहीं किया और पारिवारिक दूरियों के चलते संबंध ज्यादा गहरे नहीं हो पाए.

अरुणा ईरानी का वर्कफ्रंट 

वहीं बात करें अरुणा ईरानी के वर्कफ्रंट की तो, उन्होंने बेहद कम उम्र में फिल्मों में कदम रख दिया था और अपने शानदार अभिनय से हर किरदार में जान डाल दी. उनकी हिट फिल्मों में ‘बॉबी’, ‘कारवां’, ‘बॉम्बे टू गोवा’, ‘कर्ज’, ‘जुदाई’, ‘सुहाग’, ‘राजा बाबू’ और ‘बेटा’ जैसी सुपरहिट फिल्में शामिल हैं. इसके अलावा, 2025 में वह फिल्म 'केसरी वीर' में नजर आई थीं, जिसमें सुनील शेट्टी, सूरज पंचोली और विवेक ओबेरॉय जैसे सितारे भी शामिल थे. इस फिल्म में उन्होंने 'चरण जगदंबा' का किरदार निभाया है.

ये भी पढ़ें: 'महाभारत' में काम कर कभी बना था सुपरस्टार, फिर भी वृद्धाश्रम में काटने पड़े थे आखिरी दिन, दवाई के लिए भी मांगनी पड़ी थी भीख

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi latest entertainment news हिंदी में मनोरंजन की खबरें latest news in Hindi Aruna irani Bindu Aruna Irani Life Story Aruna Irani On Cousin Sister Bindu Aruna Irani On Bindu
      
Advertisment