/newsnation/media/media_files/p58HtZCLYz1W5OXwWsO3.jpg)
Karishma Kapoor Viral Video
Karishma Kapoor Viral Video: बॉलीवुड में कई एक्ट्रेस ऐसी हैं, जिनकी अपनी बहनों के साथ एक खास बॉन्डिंग देखने को मिलती है. इनमें से ही एक हैं कपूर सिस्टर्स लोलो और बेबो, यानी करीना और करिश्मा कपूर. करीना (Kareena Kapoor Khan) एक तरफ जहां फिल्मों में इन दिनों बेहतरीन रोल अदा कर रही हैं. वहीं करिश्मा (Karishma Kapoor) एक्टिंग से फिलहाल दूर हैं, लेकिन वो इंडियाज बेस्ट डांसर में जज के तौर पर नजर आ रही हैं. दोनों ही बहनों के बीच बेहद प्यार देखने को मिलता है. लेकिन हाल ही में इंडियाज बेस्ट डांसर 4 के शो में करिश्मा कपूर को बहन के गाने में कंटेस्टेंट को डांस करता देख गुस्सा आ गया. बात इतनी ज्यादा बढ़ गई कि वो शो को बीच में ही छोड़कर जाने लगी. आखिर मामला क्या है, जानते हैं-
डांस देख क्यों भड़कीं करिश्मा
इंडियाज बेस्ट डांसर 4 (India Best Dancer 4)का जो नया प्रोमो सामने आया है, जिसमें शो के कंटेस्टेंट्स नेक्स्टियन (Nextion) अपने पार्टनर के साथ परफॉर्मेंस करते दिखें. वह कपूर खान की फिल्म अशोका के गाने 'रोशनी से' पर डांस कर रहे हैं. वीडियो में दिखाया गया है की करिश्मा लड़कों को डांस करता देख भड़क गई और कहने लगी कि उन्हें अच्छा नहीं लगा. करिश्मा कहती हैं- 'आई डोंट लाइक इट'एक तरफ जहां साजिद खान, गीता कपूर और टेरेंस लुईस ने उन्हें शांत करने की कोशिश की, करिश्मा ने वहां से चले जाने का फैसला किया और वो सीट से भी उठ गईं. इस वीडियो के कैप्शन में लिखा गया है- 'ऐसा क्या बोल दिया नेक्स्टियन ने कि लोलो हो गईं परेशान?'
परेशान दिखें गीता-टेरेंस
वीडियो में साजिद खान ने लड़कों से पूछा कि उन्होंने करिश्मा से क्या कहा, उनके चेहरे पर एक चौंकाने वाला भाव था. वहीं, गीता कपूर और टेरेंस लुईस भी परेशान दिखें. अब आखिर मामला क्या है, ये तो एपिसोड के टेलिकास्ट होने के बाद ही पता चलेगा. हालांकि फैंस को लगता है कि ये बस एक प्रैंक था. एक यूजर्स ने कमेंट में लिखा, Nextion के बर्थडे का प्रैंक है, दूसरे ने लिखा- उम्मीद है जो दिखाया गया वैसा ना हो. बता दें ये शो शनिवार और रविवार को रात 8 बजे सोनी पर प्रसारित किया जाता है.
ये भी पढ़ें- Bigg Boss 18: मायका छोड़... पिया जी के घर आ रही टीवी की ये बहू, क्या पहचाना आपने?