Bigg Boss 18: मायका छोड़, पिया जी के घर आ रही टीवी की ये बहू, क्या पहचाना आपने?

Bigg Boss 18: बिग बॉस 18 के नए प्रोमो में हाथों में मेहंदी लगाए एक महिला कंटेस्टेंट दिखाई दे रही हैं. ये प्रोमो देखने के बाद फैंस की एक्साइटमेंट और भी ज्यादा बढ़ गई है.

author-image
Sezal Thakur
New Update
Bigg Boss 18 (5)

Bigg Boss 18 Chaahat Pandey

Bigg Boss 18: टीवी का मोस्ट कॉन्ट्रोवर्शियल रियलिटी शो बिग बॉस 18 अब जल्द ही शुरू होने जा रहा है. शो के कंटेस्टेंट के प्रोमो भी अब एक-एक करके सामने आना शुरू हो गए है.  पहले दो कंटेस्टेंट के वीडियो देख फैंस ने अंदाजा लगा लिया था कि वह कौन है. जिसमें महेश बाबू की साली शिल्पा शिरोडकर (Shilpa Shirodkar) हैं, टीवी एक्टर  शहजादा धामी (Shehzada Dhami) का नाम सामने आया. वहीं अब मेकर्स ने एक और प्रोमो रिलीज कर दिया है. जिसमें हाथों में मेहंदी लगाए एक महिला कंटेस्टेंट दिखाई दे रही हैं. ये प्रोमो देखने के बाद फैंस की एक्साइटमेंट और भी ज्यादा बढ़ गई है. चलिए जानते हैं कौन है तीसरी कंटेस्टेंट- 

Advertisment

मायके से ससुराल जा रही एक्ट्रेस

जियो सिनेमा ने जो प्रोमो वीडियो शेयर किया है, उसमेंक महिला कंटेस्टेंट कह रही है-  'छोड़कर अपना मायका आ रही हूं अपने पिया जी के घर. बिग बॉस जी आपका इंतजार रहेगा.' इसके पीछे बैकग्राउंड में फिल्म ‘प्रेम रतन धन पायो’ का गाना चल रहा है. इस फीमेल कंटेस्टेंट की आवाज बेहद मीठी हैं और इसे देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि उनकी मासूमियत फैंस के दिल में बसने वाली है. प्रोमो देखने के बाद फैंस ने अपने-अपने कयास लगाने भी शुरू कर दिए हैं. कमेंट सेक्शन में कुछ यूजर ने इन्हें नायरा बनर्जी बताया, तो कुछ को यह चाहत पांडे लगी. हालांकि माना जा रहा है कि ये चाहत पांडे (Chaahat Pandey) ही हैं.

कौन हैं चाहत पांडे?

लोगों ने प्रोमो देखने के बाद ये अंदाजा लगाना शुरू कर दिया है कि ये हसीना और कोई नहीं बल्कि एक्ट्रेस चाहत पांडे (Chahat Pandey) हैं. बता दें, चाहत ‘तेनाली रामा’ (Tenali Rama), ‘हमारी बहू सिल्क’ (Hamari Bahu Silk), ‘लाल इश्क’ (Laal Ishq) और ‘दुर्गा- माता की छाया’ (Durga- Mata Ki Chhaya) जैसे शोज में नजर आ चुकी हैं. बिग बॉस के लिए एक्ट्रेस का नाम काफी समय से सामने आ रहा था और अब ये प्रोमो देखने के बाद उनकी एंट्री कंफर्म मानी जा रही है.

Bigg Boss 18 Date Bigg Boss 18 बिग बॉस 18 Shehzada Dhami Chaahat Pandey Shilpa Shirodkar Bigg Boss 18 Confirmed Contestants list Bigg Boss 18 Confirmed Contestants
      
Advertisment