Sunjay Kapur Mother Rani Kapur raised questioned About Her Son Death: बॉलीवुड एक्ट्रेस करिश्मा कपूर के एक्स पति संजय कपूर का हाल ही में निधन हुआ था, जिसके बाद हर कोई उनकी अचानक मौत की खबर सुनकर हैरान हो गया था. वहीं अब संजय कपूर की मां ने आज ये कहते हुए सनसनी मचा दी कि पिछले महीने लंदन में उनके बेटे की अचानक हुई मौत की घटना सामान्य नहीं थी. जी हां, संजय की मां रानी कपूर ने ये भी आरोप लगाया कि पोलो मैच के दौरान दिल का दौरा पड़ने की घटना को गलत तरीके से पेश किया जा रहा है, जबकि वास्तविक तथ्य उससे कहीं ज्यादा चौंकाने वाले होंगे.
संजय कपूर की मौत के एक महीने बाद संजय की मां रानी कपूर ने कंपनी सोना कॉमस्टार और SEBI को एक पत्र लिखा है जिसमें उन्होंने बेटे की मौत को 'स्वाभाविक नहीं' बताया है. उनका कहना है कि जो कारण सामने आया है उससे कहीं ज्यादा कुछ छिपा हुआ है.
'सच्चाई सामने नहीं आ जाती, रानी कपूर चुप नहीं रहेंगी'
आपको बता दें कि संजय कपूर की मां रानी कपूर के वकील वरिष्ठ अधिवक्ता वैभव गग्गर ने कहा कि मेरी मुवक्किल एक मां होने के साथ कपूर परिवार और सोना ग्रुप की हेड भी हैं. मेरी मुवक्किल के लिए ये देखना बेहद दुखद है कि उनके बेटे की मौत को महज एक अजीब दुर्घटना और दिल दौरा बताकर खारिज किया जा रहा है. संजय कपूर की मौत की घटना सामान्य नहीं है. जब तक ये सच्चाई सामने नहीं आ जाती, रानी कपूर चुप नहीं रहेंगी.
धुमक्खी निगलने के कारण हुआ था निधन
गौरतलब है कि 12 जून, 2025 को लंदन में पोलो खेलते समय अरबपति व्यवसायी संजय कपूर की आकस्मिक मौत ने बिजनेस और एंटरटेनमेंट जगत को गहरे सदमे में डाल दिया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनकी मृत्यु का कारण एनाफिलेक्टिक शॉक था, जो मैच के दौरान मधुमक्खी निगलने के कारण हुआ. उनकी उम्र सिर्फ 58 साल थी.
ये भी पढ़ें: 'उनकी औकात नहीं हमारे सामने टिकने की', मॉडर्न कॉमेडियन्स को लेकर Johny Lever ने खुलेआम कह डाली ये बात