'उनकी औकात नहीं हमारे सामने टिकने की', मॉडर्न कॉमेडियन्स को लेकर Johny Lever ने खुलेआम कह डाली ये बात

Johnny Lever Angry on Double Meaning Jokes: बॉलीवुड के पॉपुलर कॉमेडियन जॉनी लीवर अपनी कॉमेडी से लाखों लोगों के दिलों पर राज करते हैं. वहीं अब उन्होंने स्टैंड-अप कॉमेडी में अश्लीलता पर खुलकर बात की है.

Johnny Lever Angry on Double Meaning Jokes: बॉलीवुड के पॉपुलर कॉमेडियन जॉनी लीवर अपनी कॉमेडी से लाखों लोगों के दिलों पर राज करते हैं. वहीं अब उन्होंने स्टैंड-अप कॉमेडी में अश्लीलता पर खुलकर बात की है.

author-image
Uma Sharma
New Update
Johnny Lever angry on double meaning jokes openly said inki aukaat nhi stand before us to modern com

Johnny Lever Angry on Double Meaning Jokes

Johnny Lever Angry on Double Meaning Jokes: सिनेमा के जाने माने कॉमेडियन जॉनी लीवर पिछले कई दशकों से अपनी कॉमेडी से लोगों को हंसा रहे हैं. जी हां, उनके कई ऐसे यादगार किरादर हैं, जिन्हें लोग आजतक भूल नहीं पाए हैं. इसी बीच जॉनी लीवर ने आज की फिल्मों और स्टैंड-अप कॉमेडी की गिरती क्वालिटी पर नाराजगी जताई है. उन्होंने अश्लीलता, डबल मीनिंग जोक्स और हॉलीवुड की नकल को लेकर खुलकर बात की है. तो चलिए हम आपको बताते हैं उन्होंने इसपर क्या कुछ कहा? 

Advertisment

'आजकल लोग खुलेआम गालियां देने लगे हैं'

आपको बता दें कि जॉनी लीवर ने एक्ट्रेस कुनिका सदानंद के साथ एक बातचीत के दौरान इन मुद्दों पर बात की है, जहां उन्होंने भारतीय कॉमेडी में आए बदलाव और उसमें आई गिरावट पर काफी कुछ कहा है. जॉनी लीवर ने इंटरव्यू में कहा, 'हॉलीवुड फिल्मों की वजह से आजकल लोग खुलेआम गालियां देने लगे हैं. वहां अश्लील भाषा और बेहूदे जोक्स आम बात हैं, और अब हमारे कॉमेडियन्स भी वही सब कॉपी कर रहे हैं. वो इंग्लिश फिल्में देखकर वही सब करने लगे हैं, जैसे यही स्टाइल हो गया है.' वहीं इस पर कुनिका सदानंद ने भी सहमति जताते हुए कहा, 'आज के बहुत से कलाकार तो ढंग से हिंदी भी नहीं बोल पाते.'

'डबल मीनिंग जोक्स से बचने की मिली थी ट्रेनिंग'

300 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके जॉनी लीवर ने कहा कि उन्होंने कभी अश्लीलता का सहारा नहीं लिया, क्योंकि उन्हें शुरू से ही साफ-सुथरी कॉमेडी सिखाई गई थी. एक्टर ने कहा, 'आजकल कई स्टैंड-अप कॉमिक्स डबल मीनिंग जोक्स का सहारा लेते हैं. लेकिन हमें तो सिखाया गया था कि ऐसा नहीं करना है. अगर हम भी वही सब करने लगें, तो आज के कॉमेडियन्स की औकात नहीं हमारे सामने टिकने की. लेकिन हमने वो रास्ता नहीं चुना.'

'क्लीन कॉमेडी करो, तब मानूंगा टैलेंट'

जॉनी लीवर ने आज के नए कॉमेडियन्स को सीधा चैलेंज देते हुए कहा, 'अगर वो सच में टैलेंटेड हैं, तो बिना अश्लीलता के हंसा कर दिखाएं. यही असली परीक्षा है. मैं ये नहीं कह रहा कि वो खराब हैं. लोग उन्हें पसंद कर रहे हैं, लेकिन मेरा एक फैमिली ऑडियंस है और मैं उनके प्रति जवाबदेह हूं.' वहीं उन्होंने अपनी बेटी जेमी लीवर का जिक्र करते हुए कहा कि, 'वो भी स्टैंड-अप करती है, लेकिन उसमें कोई अश्लीलता नहीं होती.'

ये भी पढ़ें: आपके लिए ये शुक्रवार है धमाकेदार, OTT पर रिलीज हुई 'सरजमीन' से लेकर ये फिल्में-सीरीज

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi latest entertainment news हिंदी में मनोरंजन की खबरें latest news in Hindi मनोरंजन की खबरें johnny lever Johnny Lever comedy Johnny Lever Angry on Double Meaning Jokes: Johnny Lever On Modern Comedians
      
Advertisment