Kapoor Family Met PM Narendra Modi: बॉलीवुड के शोमैन कहे जाने वाले अभिनेता राज कपूर की 14 दिसंबर को 100वीं जयंती के मौके पर राजकूपर फिल्म फेस्टिवल आयोजित होने जा रहा है. इसका इनवाइट देने के लिए पूरी कपूर फैमिली पीएम मोदी से मिलने के लिए पहुंची थीं. इस मुलाकात की तस्वीरें अब हाल ही में करीना कपूर ने अपने इंस्टा पर शेयर की है, जिसमें रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, करीना कपूर, सैफ अली खान, करिश्मा कपूर, अमिताभ बच्चन के दामाद निखिल नंदा, नीतू कपूर, उनकी बेटी रिद्दिमा कपूर और पति भरत साहनी सभी पीएम संग पोज देते हुए नजर आ रहे हैं. इस मुलाकात के दौरान अंदर क्या-क्या हुआ आइए आपको बताते हैं.
पीएम मोदी संग दिखी कपूर फैमिली
करीना कपूर खान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कपूर फैमिली की मुलाकात की इनसाइड तस्वीरें शेयर की हैं,जिसमें पहली तस्वीर में पूरी़ कपूर फैमिली पीएम मोदी संग हैप्पी पोज देते हुए नजर आए.
/newsnation/media/media_files/2024/12/11/HWG9NdZJuCUogwTKk4cC.jpg)
सैफ-करीना ने दिया मोदी संग पोज
वहीं दूसरी तस्वीर में सैफ-करीना मोदी संग पोज देते दिख रहे हैं. इस दौरान करीना रेड कलर के फ्लावर प्रिंट वाले सूट में काफी प्यारी लग रही थीं. वहीं सैफ अली खान व्हाइट कुर्ता-पायजामा के साथ नेहरू जैकेट में हैंडसम लग रहे थे.
/newsnation/media/media_files/2024/12/11/2peDEnycMdjaIj6nA8kM.jpg)
करीना ने लिया ऑटोग्राफ
वहीं एक तस्वीर में करीना प्रधानमंत्री से अपने बेटों तैमूर और जेह के लिए ऑटोग्राफ लेती दिखीं.
/newsnation/media/media_files/2024/12/11/rgCoKSQHQNqsUDNFSPUf.jpg)
कई फोटोज हो रही वायरल
करीना कपूर के अलावा करिश्मा कपूर, नीतू कपूर समेत अन्य ने इंस्टाग्राम हैंडल पर तमाम तस्वीरें शेयर कीं और प्रधामनंत्री से मुलाकात का जिक्र किया और उनका शुक्रिया अदा किया.
/newsnation/media/media_files/2024/12/11/Tm4e4nza58EiuwOjio6b.jpg)
करिश्मा ने भी लिया PM मोदी का ऑटोग्राफ
करिश्मा ने भी अपने बच्चों के लिए PM मोदी का ऑटोग्राफ लिया.
/newsnation/media/media_files/2024/12/11/zhfsVAjqSLLM18Gl4IaV.jpg)
पीएम मोदी ने किया गर्मजोशी से स्वागत
पीएम मोदी भी कपूर फैमिली के साथ गर्मजोशी से मिले. एक तस्वीर में वह सैफ के सामने हाथ जोड़ते नजर आए. तो इस दौरान रणबीर भी वहां मौजूद दिखे.
/newsnation/media/media_files/2024/12/11/HRHSmgwAqF3y7IPPPZ5c.jpg)
रिद्धिमा को दिया आशीर्वाद
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रणबीर कपूर की बड़ी बहन रिद्धिमा कपूर को उनके सिर पर हाथ रखकर आशीर्वाद भी दिया. तो वहीं एक तस्वीर में वह रिद्धिमा कपूर ने के आगे हाथ जोड़े दिखे. फिर रिद्धिमा ने उनके हाथ ही पकड़ लिए और ऐसा न करने के लिए कहा.
/newsnation/media/media_files/2024/12/11/l30pQLLnr3doxzDMNyAF.jpg)
अमिताभ के दामाद भी आए नजर
अमिताभ बच्चन के दामाद और श्वेता बच्चन के पति निखिल नंदा भीू वहां नजर आए. बता दें कि निखिल रीमा जैन के बेटे हैं, वह भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को न्यौता देने पहुंचे थे. पीएम मोदी कपूर फैमिली के साथ बैठकर बातचीत करते हुए भी नजर आए. इस दौरान की तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई है.
ये भी पढ़ें- कपूर खानदान की इन बहुओं की हुई दर्दनाक मौत, पत्नी की मौत पर एक एक्टर खूब रोया तो दूसरे ने दोबारा कर ली शादी