करीना कपूर नहीं बल्कि ये हीरोइन थी सुभाष घई की फर्स्ट चॉइस, इस फिल्म में करना चाहते थे कास्ट

डायरेक्टर सुभाष घई ने कई ब्लॉकबस्टर फिल्में बनाई जिससे कई स्टार्स की किस्मत रातों-रात चमक कर सोने में तब्दील हो गई है, पर उनकी एक फिल्म ऐसी थी जिसमें उन्हें अपने मन की हीरोइन नहीं मिल पाई थी.

author-image
Ayush Srivastava
New Update
hshsnnsns

Kareena Kapoor Khan : Image Credit: Social Media

2000s Bollywood Stories: 90 और 2000 के दशक में कई ऐसी फिल्में बनी थीं जो भले ही उस वक्त लोकप्रिय न बन पाई हो, लेकिन अब उन्हें ऑडियंस अपने मनोरंजन का एक भरपूर साधन मानती है, फिर चाहे वो शाहरुख खान की 'फिर भी दिल है हिंदुस्तानी' हो या फिर ऋतिक रोशन की 'लक्ष्य','ना तुम जानो ना हम' या फिर 'मिशन कश्मीर', जो उस समय पर थिएटर में फ्लॉप रहीं थी. इस लिस्ट में एक ऐसी फिल्म भी भी है जो बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप तो हुई थी लेकिन कभी लोगों की नजरों में उसे क्लासिक का दर्जा नहीं दिया गया. चलिए जानते हैं..

Advertisment

2001 की फिल्म 'यादें'

जिस फिल्म के बारे में हम यहां बात कर रहे वो फिल्म है 'यादें' जिसे मशहूर डायरेक्टर सुभाष घई ने बनाया था. इस फिल्म का अपना एक अतरंगी इतिहास है क्योंकि इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस से लेकर ऑडियंस तक में बहुत खराब रिस्पांस मिला था. एक इंटरव्यू के दौरान डायरेक्टर साहब ने अपनी फिल्म के बारे में बात करते हुए बताया था कि इस फिल्म में करीना कपूर की जगह वो प्रियंका चोपड़ा को ऋतिक रोशन के अपोजिट कास्ट करना चाहते थे क्योंकि उस वक्त प्रियंका ने मिस वर्ल्ड का खिताब जीतकर काफी ज्यादा लोकप्रियता हासिल कर ली थी.

हालांकि उनका ये सपना अधूरा रह गया था क्योंकि जब वो प्रियंका के पास फिल्म का ऑफर लेकर गए थे उस वक्त प्रियंका एक कॉन्ट्रैक्ट से बंधी हुई थी जिसके कारण वो ये फिल्म नहीं कर सकती थी. इसके बाद वो इस फिल्म की स्क्रिप्ट को लेकर अमीषा पटेल के पास गए थे जिन्होंने ऋतिक की फर्स्ट फिल्म 'कहो ना प्यार है' से असीम शोहरत हासिल कर ली थी, लेकिन उन्होंने भी किसी वजह से इस फिल्म को करने से मना कर दिया था जिसके बाद आखिर में ये फिल्म करीना कपूर को ऑफर की गई थी जो उस वक्त जे पी दत्ता की फिल्म 'रिफ्यूजी' से अपना डेब्यू कर चुकी थीं.

'यादें' के बारे में 

फिल्म की कहानी बेस्ड है राज सिंह पुरी नाम के किरदार पर जो तीन जवान लड़कियों का पिता है, मां न होने के कारण बेटियां, पिता के साथ काफी ज्यादा गहरा बांड शेयर करती हैं लेकिन कहानी में ट्विस्ट तब आता है जब उसकी एक बेटी, उसके बिछड़े दोस्त के बेटे से प्यार करती है और दोनों अपने प्यार की खातिर बगावत पर उतर आते हैं. इस फिल्म में जैकी श्रॉफ, रितिक रोशन, करीना कपूर, अमरीश पुरी, किरण राठौड़ और रति अग्निहोत्री अहम भूमिका में शामिल थे.

ये भी पढ़ें:

Bollywood News in Hindi bollywood actress Priyanka Chopra actress kareena kapoor
      
      
Advertisment