तलाकशुदा मर्द पर इन मशहूर हसीनाओं का फिसला दिल, हंसी-खुशी बनी उजड़े हुए घरौंदे की बीवी नंबर 2

Actress fell in love with married men: बाॅलीवुड की कई ऐसी हसीनाएं हैं जो शादीशुदा मर्दों पर दिल हार बैठी और उनसे शादी कर घर बसा लिया. आज हम आपको उन्हीं एक्ट्रेसेज के बारे में बताने जा रहे हैं, जो हंसी-खुशी बीवी नंबर-2 गईं.

Actress fell in love with married men: बाॅलीवुड की कई ऐसी हसीनाएं हैं जो शादीशुदा मर्दों पर दिल हार बैठी और उनसे शादी कर घर बसा लिया. आज हम आपको उन्हीं एक्ट्रेसेज के बारे में बताने जा रहे हैं, जो हंसी-खुशी बीवी नंबर-2 गईं.

author-image
Sarika Swaroop
New Update
MixCollage-15-Jun-2025-11-44-AM-4828

तलाकशुदा मर्द पर फिसला इन हसीनाओं का दिल

Actress fell in love with married men: बॉलीवुड स्टार्स अपनी लव-स्टोरिज़ की वजह से अक्सर सुर्खियों में छाए रहते हैं. दिल-विल-प्यार-व्यार के मामले में ये सितारे काफी चूज़ी रहते हैं. खासतौर से बॉलीवुड अभिनेत्रियां. शादी करके घर बसाने का फैसला बॉलीवुड अभिनेत्रियां काफी सोच-समझकर लेती हैं. कई अभिनेत्रियों ने तो अपने जीवनसाथी के रूप में सक्सेसफुल लेकिन तलाकशुदा शख्स को चुना है. तो आइए आपको बॉलीवुड की इन सफल अभिनेत्रियों के बारे में बताते हैं, जिन्होंने तलाकशुदा शख्स से प्यार किया और शादी कर हंसी-खुशी उनकी बीवी नंबर-2 बन गईं.

Advertisment

करीना कपूर खान (Kareena Kapoor khan)

करीना कपूर खान की गिनती बॉलीवुड की सबसे ग्लैमेरस और सफल अभिनेत्रियों में होती है. करीना सैफ अली खान की दूसरी बेगम हैं. 16 अक्टूबर 2012 को दोनों ने शादी की. करीना और सैफ के दो बेटे तैमूर और जेह अली खान है. करीना सैफ से शादी कर के काफी हंसी-खुशी जिंदगी बिता रही हैं. बता दें करीना से पहले सैफ ने अमृता सिंह से शादी की थी, जिनसे उनकी एक बेटी सारा और एक बेटा इब्राहिम अली खान हैं.

रानी मुखर्जी (Rani Mukerji) 

एक वक्त था जब रानी मुखर्जी बच्चन परिवार की बहू बनने के सपने देखा करती थीं. लेकिन अभिषेक बच्चन से ब्रेकअप के बाद रानी का दिल यशराज बैनर के मालिक और शादीशुदा प्रोड्यूसर-डायरेक्टर आदित्य चोपड़ा पर आया. रिपोर्ट्स के मुताबिक, आदित्य चोपड़ा और पायल खन्ना के डिवोर्स की वजह रानी मुखर्जी ही थीं. रानी और आदित्य ने अपने रिलेशनशिप को लंबे वक्त तक लोगों से छिपाकर रखा था. दोनों ने साल 2014 में इटली में गुपचुप शादी की थी.

विद्या बालन (Vidya Balan)

अभिनेत्री विद्या बालन तो वो अभिनेत्री हैं जिन्होने प्यार में पड़कर खुशी-खुशी बीवी नंबर 2 नहीं बल्कि बीवी नंबर 3 बनना भी खुशी-खुशी स्वीकार कर लिया. जी हां, फिल्म प्रोड्यूसर सिद्धार्थ रॉय कपूर की तीसरी बीवी हैं विद्या बालन. विद्या ने जब सिद्धार्थ को दिल दिया, तब तक वह ऑलरेडी दो बार तलाकशुदा थे. लेकिन सिद्धार्थ का डिवोर्सी होना विद्या के लिए कोई मायने नहीं रखता. 2012 में 14 दिसंबर को विद्या बालन और सिद्धार्थ पति पत्नी के रिश्ते में बंध गए.

शिल्पा शेट्टी (Shilpa shetty)

राज कुन्द्रा को अपने जीवनसाथी के रूप में चुनने के फैसले को शिल्पा अपनी जिंदगी का बेस्ट डिसिज़न मानती हैं. दोनों को देखकर कोई यह नहीं कह सकता कि शिल्पा राज की दूसरी पत्नी हैं. हांलाकि राज की पहली पत्नी कविता ने शिल्पा पर अपना बसा-बसाया घर तोड़ने का इल्ज़ाम लगाया था. लेकिन राज ने इस बात को झुठलाया था.  

रवीना टंडन (Raveena Tandon)

रवीना टंडन अनिल थडानी की दूसरी बीवी हैं. अजय देवगन और अक्षय कुमार के हाथों अपना दिल तुड़वाने के बाद रवीना ने तलाकशुदा अनिल थडानी के साथ अपना घर बसाया था. रवीना से पहले अनिल की वाइफ नताशा शिप्पी थीं.

ये भी पढ़ें- नैन-नक्श से लेकर कद-काठी तक, इन स्टारकिड्स में दिखती हैं उनके पिता की परछाईं, तस्वीरें देख खा जाएंगे धोखा

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi Raveena Tandon kareena kapoor khan vidya balan latest entertainment news Saif Ali Khan Rani Mukerji shilpa shetty Bollywood actresses who married divorced men
      
Advertisment