/newsnation/media/media_files/2025/10/02/priyanka-kareena-2025-10-02-12-17-27.jpg)
Priyanka-Kareena Photograph: (ANI/Social Media)
Dussehra 2025: दशहरा का पर्व बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक माना जाता है. इस साल ये त्योहार देशभर में 2 अक्टूबर को बड़े धूमधाम से मनाया जा रहा है. सोशल मीडिया पर तो एक अलग ही माहौल देखने को मिल रहा है. आम आदमी से लेकर बड़े-बड़े सेलेब्स भी इस दिन को धूम-झाम से सेलिब्रेट करते हैं. ऐसे में करीना कपूर से लेकर प्रियंका चोपड़ा तक ने अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए सभी को त्योहार की शुभकामनाएं दी हैं. चलिए जानते हैं, किसने क्या कहा.
करीना-प्रियंका ने दी शुभकामनाएं
/filters:format(webp)/newsnation/media/media_files/2025/10/02/priyanka-kareena-2-2025-10-02-12-44-09.jpg)
करीना कपूर (Kareena Kapoor) ने इंस्टाग्राम की स्टोरी पर दिया जलते हुए एक तस्वीर शेयर की. एक्ट्रेस ने दशहरा की शुभकामनाएं देते हुए लिखा, 'हमेशा बुराई पर अच्छाई की जीत'. प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) ने भी एक खास पोस्ट शेयर किया और साथ ही अपने फैंस को दशहरा की शुभकामनाएं दीं. प्रियंका ने लिखा, 'अलविदा मुंबई! वापस आना हमेशा बहुत अच्छा लगता है, चाहे एक मिनट के लिए ही सही। दशहरा मनाने वाले सभी लोगों को शुभकामनाएं.' इसके अलावा एक्ट्रेस ने इंस्टा स्टोरी पर बी दशहरा की शुभकामनाएं दी.
अच्छाई की राह पर चलते रहें- अक्षय
/filters:format(webp)/newsnation/media/media_files/2025/10/02/kangana-akshay-2025-10-02-12-44-35.jpg)
अक्षय कुमार ने भी इंस्टाग्राम की स्टोरी पर एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें राम और रावण की तस्वीर दिख रही है. इस कैप्शन में एक्टर ने लिखा, 'आप सभी को विजयादशमी की ढेर सारी शुभकामनाएं. सच्चाई और अच्छाई की राह पर हमेशा चलते रहें.' कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने भी एक पोस्ट शेयर कर फैंस को दशहरा की शुभकामनाएं दी. जिसमें लिखा था- 'बुराई पर अच्छाई, अधर्म पर धर्म और असत्य पर सत्य की जीत के पर्व विजयादशमी की हार्दिक शुभकामनाएं.'
अनुपम खेर ने किया ये पोस्ट
दिग्गज एक्टर अनुपम खेर (Anupam Kher) ने भी दिन इंस्टाग्राम पर दशहरा के दिन अपने फैंस को बधाई दी है. अनुपम ने एक खास तस्वीर शेयर कीं औरकैप्शन में लिखा, 'आप सभी को दशहरा की हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई! प्रभु राम का आशीर्वाद आप पर हमेशा बना रहे! जय श्री राम!' इसके अलावा, रश्मिका मंदाना, सनी देओल, चित्रांगदा सिंह समेत कई स्टार्स ने फैंस को दशहरा की शुभकामनाएं दी हैं.
ये भी पढ़ें- एक डर की वजह से अपने ही घर में कैद हो गई थीं ये एक्ट्रेस, सच्चे प्यार के लिए 83 की उम्र में भी हैं कुंवारी