Kareena Kapoor Talks on Intimacy: बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर उन गिने चुने सेलिब्रिटीज में से हैं जो अपनी भावनाओं को व्यक्त करने में हिचकिचाते नहीं हैं, फिर चाहे वो उनकी किसी फिल्म के बारे में हो या फिर उनकी पर्सनल लाइफ से रिलेटेड कोई हिस्सा, जिसकी एक मिसाल करीना ने फिर से हाल ही में स्थापित कर दी है.
करीना ने इंटीमेट सीन्स पर शेयर की अपनी राय
हाल ही में एक मैगजीन के इंटरव्यू के दौरान करीना ने कहा कि उनके हिसाब से फिल्म की कहानी को आगे बढ़ाने के लिए इंटीमेट सीन्स को रखना जरुरी नहीं होता. करीना ने कहा 'मुझे व्यक्तिगत रूप से लगता है कि कहानी को आगे बढ़ाने के लिए इंटीमेसी महत्वपूर्ण नहीं है, मुझे नहीं लगता कि यह ऐसा कुछ है जो कहानी के रूप में दिखाने के लिए आवश्यक है, मैं स्क्रीन पर ऐसा करने में कम्फर्टेबल नहीं हो सकती क्योंकि मैंने ऐसा कभी नहीं किया है.'
करीना ने आगे कहा 'मुझे लगता है कि यह सिर्फ हमारा नजरिया है जिस तरह से हम पूरे विचार को देखते हैं, हम आपकी कामुकता को मानवीय अनुभव के रूप में नहीं देखते हैं, बल्कि हमें इसे स्क्रीन पर दिखाने से पहले इसे और अधिक देखना और सम्मान देना शुरू करना होगा क्योंकि मैं जहां से आ रही हूं वो ये है कि हम अभी भी उतने खुले नहीं हैं कि जिस तरह से यह आप लोगों के लिए सामने है और जिस तरह से आप इसे खुले तौर पर महसूस कर सकते हैं.'
मेरे लिए एक चैलेंजिंग रोल था
बातचीत के दौरान जब करीना से उनकी फिल्म 'चमेली' के बारे में पूछा गया तो करीना ने कहा 'जब मुझे वो फिल्म ऑफर हुई थी तब मैं काफी छोटी थी और मेरी इस इंडस्ट्री में बस शुरुआत ही हुई थी, 'चमेली' में जो रोल मैंने अदा किया था वो मेरे लिए काफी चैलेंजिंग साबित हुआ था क्योंकि मैं उस वक्त सब कुछ सीख रही थी, हालांकि रिलीज के बाद मुझे ये जानकार अच्छा लगा था कि ऑडियंस को मेरा किरदार काफी ज्यादा पसंद आया था.
करीना कपूर को फिल्म चमेली में पसंद किया गया था क्योंकि इस तरह के किरदार में उन्हें पहले कभी नहीं देखा गया था जिसकी वजह से फिल्म को क्रिटिक्स की तरफ से भी खूब सराहा गया था, सुधीर मिश्रा के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म को IMDB पर 6.8 की रेटिंग्स मिली हुई है.
ये भी पढ़ें:
'मुझे फर्क नहीं पड़ता' जब आमिर खान ने शाहरुख की पॉपुलैरिटी पर दिया था ऐसा रिएक्शन