करीना कपूर ने गुस्से में इस एक्ट्रेस को 'काली बिल्ली' कहकर सबके सामने जड़ दिए थे चांटे, जानिए वजह

Kareena Kapoor Fight With This Actress: इस खबर में हम आपको बॉलीवुड की बेबो यानी करीना कपूर का ऐसा किस्सा बताने वाले हैं, जिसे सुनकर आप भी हैरान हो जाएंगे.

author-image
Uma Sharma
New Update
Kareena Kapoor slapped bipasha basu in front of everyone in anger know the reason........

image source social media

Kareena Kapoor Fight With This Actress: कई बार बॉलीवुड स्टार्स के ऐसे किस्से सामने आते हैं, जिन्हे सुनकर हर कोई हैरान रह जाता है. जी हां, स्टार्स के बीच कभी-कभार बात इतनी बढ़ जाती है कि वो मारपीट तक पहुंच जाती है. ऐसे में आपको जानकर हैरानी होगी कि एक बार बॉलीवुड इंडस्ट्री में दो एक्ट्रेसेस एक दूसरे से इस कदर भिड़ गईं थीं कि बात थप्पड़ों तक पहुंच गई थी. चलिए आपको बताते हैं पूरा मामला?

Advertisment

ये हैं उन एक्ट्रेसेस के नाम

दरअसल, हम जिन एक्ट्रेसेस की बात कर रहे हैं वो कोई और नहीं, बल्कि करीना कपूर और बिपाशा बसु हैं. ये दोनों ही एक्ट्रेसेस इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेसेस की लिस्ट में शुमार हैं. दोनों को एक साथ पहली बार फिल्म 'अजनबी' में देखा गया था, लेकिन दोनों के बीच कुछ खास बनती नहीं थी और ये तनातनी मारपीट तक पहुंच गई थी.

करीना ने बिपाशा से कही थी ये बात

ये बात इतनी बढ़ गई थी करीना कपूर ने बिपाशा बसु को थप्पड़ तक जड़ दिए थे. इतना ही नहीं करीना ने बिपाशा को कई बैड वर्ड्स भी कहे थे. बता दें कि ये पूरी घटना फिल्म के सेट्स पर हुई थी. दरअसल, साल 2001 में आई फिल्म 'अजनबी' से ही बिपाशा ने डेब्यू किया था. इस फिल्म में इन दोनों के अलावा बॉबी देओल और अक्षय कुमार भी थे.

वहीं, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म के सेट्स पर ही दोनों के बीच कपड़ों को लेकर बहस शुरू हुई थी. बात इतनी बढ़ गई कि करीना ने बिपाशा को थप्पड़ तक मार दिए थे. साथ ही करीना ने बिपाशा के कॉम्पलेक्शन पर भी कमेंट करते हुए उन्हें काली बिल्ली कह दिया था.

ये भी पढ़ें: 'मेरे साथ बनाना होंगे शारीरिक संबंध', 3 बजे रात में 22 साल की एक्ट्रेस से फोन पर की गई ऐसी डिमांड

Kareena Kapoor Bipasha Basu Boby Deol मनोरंजन की खबरें latest news in Hindi हिंदी में मनोरंजन की खबरें latest entertainment news akshay-kumar Bollywood News in Hindi Kareena Kapoor Entertainment News in Hindi
      
Advertisment