'मेरे साथ बनाने होंगे शारीरिक संबंध', 3 बजे रात में 22 साल की एक्ट्रेस से फोन पर की गई ऐसी डिमांड

Actress on casting couch: हाल ही में एक एक्ट्रेस ने ग्लैमर वर्ल्ड की सच्चाई बताते हुए ये कहा कि आज की फिल्म और टीवी इंडस्ट्री में टैलेंट से पहले 'फ्लेक्सिबिलिटी' देखी जाती है. इसके साथ ही उन्होंने अपने साथ हुए कास्टिंग काउच को लेकर भी बात की है.

Actress on casting couch: हाल ही में एक एक्ट्रेस ने ग्लैमर वर्ल्ड की सच्चाई बताते हुए ये कहा कि आज की फिल्म और टीवी इंडस्ट्री में टैलेंट से पहले 'फ्लेक्सिबिलिटी' देखी जाती है. इसके साथ ही उन्होंने अपने साथ हुए कास्टिंग काउच को लेकर भी बात की है.

author-image
Sarika Swaroop
New Update
New Project - 2025-04-16T163815.849

22 साल की एक्ट्रेस से फोन पर की गई घटिया डिमांड

Actress on casting couch: कास्टिंग काउच बाॅलीवुड हो या टीवी हर इंडस्ट्री का एक गंदा सच है, जो पिछले कई सालों से चल रहा है. कई एक्ट्रेस अपने करियर की शुरुआत में इसका शिकार हो चुकी हैं. बीते कुछ समय से कई एक्ट्रेसेज ने इंडस्ट्री में हो रहे इस घिनौने खेल का पर्दाफाश किया है. इसी बीच हाल ही में एक और एक्ट्रेस ने ग्लैमर वर्ल्ड की सच्चाई बताते चौंकाने वाला खुलासा किया है. उन्होंने कहा कि आज की फिल्म और टीवी इंडस्ट्री में टैलेंट से पहले 'फ्लेक्सिबिलिटी' देखी जाती है. इसके साथ ही उन्होंने अपने साथ हुए कास्टिंग काउच को लेकर भी बात की है. 

Advertisment

कौन हैं वो एक्ट्रेस?

जिस एक्ट्रेस ने अपनी आपबीती सुनाई है उनका नाम कशिका कपूर है. साल 2024 में 'आयुष्मति गीता मैट्रिक पास' फिल्म में नजर आई कशिका किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. 22 साल की उम्र में ही एक्ट्रेस ने दर्शकों के बीच एक खास पहचान बनाई है. हालांकि डेब्यू फिल्म से चर्चा में आई एक्ट्रेस कशिका को अब कोई काम नहीं मिल रहा है, जिसकी वजह उन्होंने कास्टिंग काउच बताई है. 

3 बजे रात में डायरेक्टर ने फोन पर की गंदी डिमांड

कशिका कपूर ने हाल ही में एक इंटरव्यू में बताया है कि लगातार वह ऑडिशन दे रही हैं, लेकिन पिछले 1 साल से उन्हें कोई भी काम नहीं मिल रहा है, वह 150 बार ऑडिशन में फेल हो चुकी हैं, जिसकी वजह कास्टिंग काउच है. कशिका कपूर ने इस पर बात करते हुए कहा कि 'मुझे कई बार डायरेक्टर ने सुबह 3:00 बजे कॉल किया और कहा कि मैं तुम्हें काम दे दूंगा.' हालांकि एक्ट्रेस ने बताया कि इस दौरान डायरेक्टर ने मुझे अपने साथ सोने का यानि कि शारीरिक संबंध बनाने का ऑफर भी दिया. इसके बाद एक्ट्रेस ने कहा कि मैंने हमेशा ही इस बात से इनकार किया है और मैं आगे के 10 साल के बारे में सोच कर चलती हूं कि जब मैं खुद को शीशे में देखूं तो मुझे शर्म नहीं आनी चाहिए.' 

एक्ट्रेस ने दिखाई हिम्मत

वहीं कशिका कपूर ने आगे बताया कि वह हमेशा से ही अपने टैलेंट के बलबूते पर आगे बढ़ना चाहती हैं. वह काम के बदले में किसी के भी साथ में कंप्रोमाइज करने के लिए राजी नहीं हो सकती हैं.वहीं इस दौरान उन्होंने ये भी कहा कि आज के समय में लोगों का टैलेंट नहीं बल्कि 'फ्लेक्सिबिलिटी' देखी जाती है. हालांकि उन्होंने साफ कहा कि आत्मसम्मान से बड़ा कुछ नहीं होता. अगर आपको अपने टैलेंट पर भरोसा है, तो आप सही रास्ते से भी आगे बढ़ सकते हैं.

ये भी पढ़ें- इस करीबी के निधन से टूटीं सपना चौधरी, पोस्ट शेयर कर बोलीं- 'मुझे सबसे ज़्यादा प्यारी थी'

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi latest entertainment news Casting Couch Casting Couch in Bollywood Kashika Kapoor young actress Ayushmati Geeta Matric Pass
      
Advertisment