'25 साल और हमेशा के लिए', बॉलीवुड में अपने 25 साल पूरे होने पर करीना कपूर ने शेयर किया ये पोस्ट

Kareena Kapoor 25 Years In Bollywood: बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर ने आज इंडस्ट्री में अपने 25 साल पूरे कर लिए हैं. इसी बीच एक्ट्रेस ने इसे लेकर एक पोस्ट भी शेयर किया है.

Kareena Kapoor 25 Years In Bollywood: बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर ने आज इंडस्ट्री में अपने 25 साल पूरे कर लिए हैं. इसी बीच एक्ट्रेस ने इसे लेकर एक पोस्ट भी शेयर किया है.

author-image
Uma Sharma
New Update
Kareena Kapoor shared post on completing her 25 years in Bollywood see here (1)

Kareena Kapoor 25 Years In Bollywood

Kareena Kapoor 25 Years In Bollywood: बॉलीवुड की सुपरस्टार करीना कपूर खान ने अपने फिल्मी करियर के 25 साल पूरे कर लिए हैं.  वहीं अब इस खास मौके पर उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक खूबसूरत और यादगार पोस्ट शेयर की है, जिसमें उन्होंने अपनी डेब्यू फिल्म 'रिफ्यूजी' (2000) से जुड़ी कुछ पुरानी तस्वीरें फैंस के साथ शेयर की हैं. तो चलिए आपको भी करीना कपूर की पोस्ट के बारे में बताते हैं. 

Advertisment

'25 साल और हमेशा के लिए'

आपको बता दें कि करीना ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में ज्यादा कुछ न लिखते हुए सिर्फ कैप्शन में लिखा, '25 साल और हमेशा के लिए…'
इसके साथ उन्होंने रेड हार्ट और इनफिनिटी साइन वाले इमोजी भी शेयर की है. वहीं उनकी पोस्ट में नजर आ रही तस्वीरों में करीना अपने पहले को-एक्टर अभिषेक बच्चन के साथ दिखाई दे रही हैं. इसके साथ ही कुछ तस्वीरों में वो अकेले भी नजर आ रही हैं. ऐसे में अब ये पोस्ट उनके फैंस के लिए एक ट्रीट बन गई है.

जब शुरुआत नहीं थी दमदार

करीना कपूर का बॉलीवुड डेब्यू भले ही आज एक यादगार पल हो. उनकी पहली फिल्म 'रिफ्यूजी', 30 जून 2000 को रिलीज हुई थी, लेकिन ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई थी. हालांकि, इस फिल्म में करीना के अभिनय को सराहा गया था और फिल्म के गाने बेहद पसंद किए गए थे, जो आज भी लोगों की प्लेलिस्ट का हिस्सा हैं.

25 साल बाद भी कायम है करीना का जलवा

वहीं करीना कपूर ने अपने करियर में कई यादगार फिल्मों और दमदार किरदारों के जरिए खुद को बॉलीवुड की टॉप अभिनेत्रियों में शामिल किया है. जी हां, 25 साल बाद भी वो सिनेमा में लगातार सक्रिय हैं और बेहतरीन प्रोजेक्ट्स का हिस्सा बनी हुई हैं. बता दें, पिछली बार वो रोहित शेट्टी की एक्शन फिल्म ‘सिंघम अगेन’ (2024) में नजर आई थीं. वहीं अब करीना अपनी आने वाली फिल्म ‘दायरा’ को लेकर चर्चाओं में हैं.

ये भी पढ़ें: इब्राहिम अली खान करेंगे राशा थडानी संग रोमांस, इस फिल्म के लिए शुरू की तैयारी

हिंदी में मनोरंजन की खबरें मनोरंजन की खबरें Bollywood News in Hindi latest entertainment news latest news in Hindi Entertainment News in Hindi 25 Years Of Kareena Kapoor Bollywood actress Kareena Kapoor Khan Kareena Kapoor Kareena Kapoor 25 Years In Bollywood
Advertisment