/newsnation/media/media_files/2025/06/30/ibrahim-ali-khan-will-romance-rasha-thadani-started-preparation-for-this-film-know-all-details-2025-06-30-13-27-50.jpg)
Ibrahim Ali Khan Rasha Thadani
Ibrahim Ali Khan Rasha Thadani: बॉलीवुड में एक नई और फ्रेश जोड़ी रोमांस का नया चैप्टर लिखने के लिए तैयार है. जी हां, आप बिलकुल सही पढ़ रहे हैं. बता दें कि सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान और रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी जल्द ही एक रोमांटिक फिल्म में पहली बार साथ नजर आने वाले हैं. इस अनटाइटल्ड प्रोजेक्ट को लेकर इंडस्ट्री में पहले से ही चर्चा तेज हो चुकी है. तो चलिए हम आपको इसे बारे में सबकुछ डिटेल में बताते हैं.
शुरू हुई तैयारियां
आपको बता दें कि फिल्म की शूटिंग शुरू होने से पहले ही इब्राहिम और राशा ने स्क्रिप्ट रीडिंग और एक्टिंग वर्कशॉप्स में हिस्सा लेना शुरू कर दिया है. फिल्म से जुड़े सूत्रों के अनुसार, मेकर्स पर्दे पर एक ऐसी असली और मासूम केमिस्ट्री दिखाना चाहते हैं, जिसमें प्यार की ताजगी और युवाओं का उत्साह साफ झलक सके. वहीं दोनों स्टार्स की पहली मुलाकात में ही अच्छी दोस्ती हो गई है, और उम्मीद की जा रही है कि ये कैमिस्ट्री ऑनस्क्रीन भी देखने को मिलेगी.
इब्राहिम अली खान को मिला दूसरा बड़ा मौका
इब्राहिम की ये फिल्म उनके करियर की दूसरी बड़ी फिल्म होगी. इससे पहले वो 'नादानियां' में खुशी कपूर के साथ नजर आ चुके हैं. इसके अलावा उनके पास 'सरजमीन' और 'दिलेर' जैसी दो फिल्में पहले से ही लाइनअप में हैं. इस नई लव स्टोरी में इब्राहिम एक सॉफ्ट और रिलेटेबल किरदार निभाते नजर आएंगे.
राशा थडानी की दूसरी फिल्म
वहीं राशा के लिए ये फिल्म उनके करियर की दूसरी बड़ी फिल्म है. इससे पहले वो 'आजाद' फिल्म में अजय देवगन, अमन देवगन और डायना पेंटी के साथ नजर आई थीं. वहीं अब इब्राहिम के साथ उनकी जोड़ी बॉलीवुड की नई रोमांटिक पेयरिंग के रूप में देखी जा रही है, जिसे लेकर दर्शकों में काफी उत्साह है.
जल्द होगी शुरू
सूत्रों की मानें तो इस रोमांटिक फिल्म की शूटिंग अक्टूबर 2025 में शुरू होगी और इसे 2026 की शुरुआत तक पूरा करने की योजना है. फिल्म को लेकर फैंस बेहद उत्साहित हैं, और इस नई जोड़ी को बड़े पर्दे पर देखने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.