इब्राहिम अली खान करेंगे राशा थडानी संग रोमांस, इस फिल्म के लिए शुरू की तैयारी

Ibrahim Ali Khan Rasha Thadani: हाल ही में ये खबर सामने आई है कि इब्राहिम अली खान और राशा थड़ानी एक साथ लव स्टोरी में नजर आने वाले हैं. चलिए इसके बारे में डिटेल में जानते हैं.

Ibrahim Ali Khan Rasha Thadani: हाल ही में ये खबर सामने आई है कि इब्राहिम अली खान और राशा थड़ानी एक साथ लव स्टोरी में नजर आने वाले हैं. चलिए इसके बारे में डिटेल में जानते हैं.

author-image
Uma Sharma
New Update
Ibrahim Ali Khan will romance Rasha Thadani started preparation for this film know all details

Ibrahim Ali Khan Rasha Thadani

Ibrahim Ali Khan Rasha Thadani: बॉलीवुड में एक नई और फ्रेश जोड़ी रोमांस का नया चैप्टर लिखने के लिए तैयार है. जी हां, आप बिलकुल सही पढ़ रहे हैं. बता दें कि सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान और रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी जल्द ही एक रोमांटिक फिल्म में पहली बार साथ नजर आने वाले हैं. इस अनटाइटल्ड प्रोजेक्ट को लेकर इंडस्ट्री में पहले से ही चर्चा तेज हो चुकी है. तो चलिए हम आपको इसे बारे में सबकुछ डिटेल में बताते हैं. 

Advertisment

शुरू हुई तैयारियां

आपको बता दें कि फिल्म की शूटिंग शुरू होने से पहले ही इब्राहिम और राशा ने स्क्रिप्ट रीडिंग और एक्टिंग वर्कशॉप्स में हिस्सा लेना शुरू कर दिया है. फिल्म से जुड़े सूत्रों के अनुसार, मेकर्स पर्दे पर एक ऐसी असली और मासूम केमिस्ट्री दिखाना चाहते हैं, जिसमें प्यार की ताजगी और युवाओं का उत्साह साफ झलक सके. वहीं दोनों स्टार्स की पहली मुलाकात में ही अच्छी दोस्ती हो गई है, और उम्मीद की जा रही है कि ये कैमिस्ट्री ऑनस्क्रीन भी देखने को मिलेगी.

इब्राहिम अली खान को मिला दूसरा बड़ा मौका

इब्राहिम की ये फिल्म उनके करियर की दूसरी बड़ी फिल्म होगी. इससे पहले वो 'नादानियां' में खुशी कपूर के साथ नजर आ चुके हैं. इसके अलावा उनके पास 'सरजमीन' और 'दिलेर' जैसी दो फिल्में पहले से ही लाइनअप में हैं. इस नई लव स्टोरी में इब्राहिम एक सॉफ्ट और रिलेटेबल किरदार निभाते नजर आएंगे.

राशा थडानी की दूसरी फिल्म

वहीं राशा के लिए ये फिल्म उनके करियर की दूसरी बड़ी फिल्म है. इससे पहले वो 'आजाद' फिल्म में अजय देवगन, अमन देवगन और डायना पेंटी के साथ नजर आई थीं. वहीं अब इब्राहिम के साथ उनकी जोड़ी बॉलीवुड की नई रोमांटिक पेयरिंग के रूप में देखी जा रही है, जिसे लेकर दर्शकों में काफी उत्साह है.

जल्द होगी शुरू

सूत्रों की मानें तो इस रोमांटिक फिल्म की शूटिंग अक्टूबर 2025 में शुरू होगी और इसे 2026 की शुरुआत तक पूरा करने की योजना है. फिल्म को लेकर फैंस बेहद उत्साहित हैं, और इस नई जोड़ी को बड़े पर्दे पर देखने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें: कभी 'गीत' बनकर तो कभी 'पू' बन करीना कपूर ने लोगों के दिलों पर किया राज, बॉलीवुड में एक्ट्रेस ने पूरे किए 25 साल

हिंदी में मनोरंजन की खबरें Bollywood News in Hindi latest entertainment news latest news in Hindi Entertainment News in Hindi Rasha Thadani Ibrahim Ali Khan Rasha Thadani Film Ibrahim Ali Khan film Ibrahim Ali Khan Rasha Thadani
Advertisment