Advertisment

करीना-सैफ का बेडरूम सीक्रेट हुआ लीक! बेड पर जाते ही इस चीज के लिए कॉम्प्रोमाइज करते हैं नवाब

Kareena-Saif bedroom secret: सैफ अली खान और करीना कपूर बॉलीवुड के सबसे पसंदीदा कपल में से एक है. ये जोड़ी हमेशा किसी न किसी वजह से सुर्खियों में बनी रहती है. इसी बीच हाल ही में कपल के बेडरूम की एक सीक्रेट बात पता लगी है, जिसके बार में हम आपको बताने जा रहे हैं.

author-image
Sarika Swaroop
New Update
New Project (21)d

सैफ ने खोला अपना बेडरूम सीक्रेट

Advertisment

Kareena-Saif bedroom secret: सैफ अली खान और करीना कपूर फिल्म इंडस्ट्री के मोस्ट पॉपुलर कपल्स में से एक हैं. ये जोड़ी हमेशा कपल गोल्स सेट करती रहती हैं. इस कपल की शादी को लगभग एक दशक से अधिक समय हो गया है, लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि ये कपल शादी के इतने समय बाद भी बेडरूम में लड़ता है. अब कपल किस बात पर बेडरूम  में लड़ाई करते हैं, आइए आपको बताते हैं.

सैफ ने खोला अपना बेडरूम सीक्रेट

दरअसल, हाल ही में सैफ अली खान अपनी फिल्म ‘देवरा’ को प्रमोट करने के लिए ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शर्मा शो’ में पहुंचे थे. इस दौरान सैफ ने अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ अपनी पर्सनल लाइफ पर भी बात की और कई खुलासे किए. इसी दौरान सैफ अली खान ने अपने बेडरूम सीक्रेट का खुलासा किया .  

ये भी पढ़ें- Viral Video Nia Sharma: बिना ब्रा के निया शर्मा ने पहनी ऐसी रिवीलिंग ड्रेस; दिख गया सबकुछ

इस वजह से बेडरूम में लड़ते हैं सैफ-करीना

दरअसल कॉमेडी शो के होस्ट कपिल शर्मा ने सैफ अली खान से पूछा था कि अक्सर मियां बीवी में टीवी के रिमोट को लेकर अनबन होते सुना है. लेकिन आपके बारे में ये सुनने को मिला कि आप और करीना एसी के रिमोट को लेकर लड़ते हैं. इस पर सैफ अली खान ने बताया कि नोंकझोंक नहीं लेकिन कॉम्प्रोमाइज हुआ है. एक्टर ने कहा कि उन्हें कूल टेंपरेचर में सोना पसंद है और करीना को थोड़ा गर्म माहौल में सोना अच्छा लगता है. इसके बाद सैफ ने कहा कि मैंने बेडरूम में 19 डिग्री के टेंपरेचर पर कॉम्प्रोमाइज किया है. मैं खुश हूं और शायद वो भी खुश है.

फिल्म ‘देवरा’ के बारे में

बता दें कि फिल्म ‘देवरा’ 27 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है. इस फिल्म को कोराटला शिवा ने डायरेक्ट किया है. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है. इस फिल्म सैफ अली खान, जूनियर एनटीआर, और जाह्नवी कपूर लीड रोल निभा रही हैं.

ये भी पढ़ें- 50 की उम्र में चढ़ा श्वेता बच्चन पर फैशन का खुमार, नेटिजन्स ने बनाया मजाक, बोलें- बूढ़ी घोड़ी लाल लगाम

Kareena Kapoor Viral News actor saif ali khan Entertainment News in Hindi latest bollywood gossip trending news bollywood gossip
Advertisment
Advertisment
Advertisment