Advertisment

50 की उम्र में चढ़ा श्वेता बच्चन पर फैशन का खुमार, नेटिजन्स ने बनाया मजाक, बोलें- बूढ़ी घोड़ी लाल लगाम

क्या आपने हाल ही में श्वेता बच्चन का रैंप वॉक देखा? ये तो ऐसा लगा जैसे फैशन वीक का कोई नया ट्रेंड शुरू हो गया है. अमिताभ बच्चन की बेटी हैं, फैशन के मामले में इन दिनों काफी चर्चा में हैं.

author-image
Garima Sharma
एडिट
New Update
amitabh-bachchan-daughter-shweta-flaunts

50 की उम्र में चढ़ा श्वेता बच्चन को लगा फैशन का चस्का, नेटिजन्स ने बनाया मजाक, बोलें- बूढ़ी घोड़ी लाल लगाम

Advertisment

अरे भाई, क्या आपने हाल ही में श्वेता बच्चन का रैंप वॉक देखा? ये तो ऐसा लगा जैसे फैशन वीक का कोई नया ट्रेंड शुरू हो गया है. श्वेता, जो कि महानायक अमिताभ बच्चन की बेटी हैं, फैशन के मामले में इन दिनों काफी चर्चा में हैं. लेकिन  ये चर्चा सिर्फ अच्छे कपड़ों की नहीं, बल्कि कुछ अजीबो-गरीब लुक्स की वजह से भी हो रही है.

श्वेता बच्चन का रैंप वॉक

आप सोच रहे होंगे, "फिर क्या हुआ?" तो सुनिए, हाल ही में अंबानी की शादी में उन्होंने जो लहंगा पहना था, वो देखकर तो मानो सबने एक साथ ‘ओह माय गॉड!’ कह दिया था. कुछ लोगों को तो लगा कि शायद लहंगा कम और कॉमेडी शो का कॉस्ट्यूम ज्यादा लग रहा था. हंसने-हंसाने में कोई कमी नहीं थी.

श्वेता को फटी आंखें

अब हाल ही में  रैंप पर वॉक करती श्वेता का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें उन्हें व्हाइट कलर के फेदर ऑउटफीट में देखा जा सकता है, जिसे देख कर सबकी आंखें फटी की फटी रह गईं. उन्होंने जो ड्रेस पहनी थी, वो तो जैसे व्हाइट कबूतर की तरह है. लेकिन ड्रेस के साथ जो एसेसरीज थीं, वो तो सच में एक नई ‘फैशन ट्रेंड’ सेट करने वाली थीं.

श्वेता के मेकअप का मजाक

श्वेता का मेकअप भी कुछ ऐसा था कि मानो उन्होंने सुबह उठते ही मिक्सर में सबकुछ डालकर खुद पर लगा लिया हो. ज्वेलरी के नाम पर तो बस ‘सुनसान’ ही था. हालांकि, इस लुक में कुछ तो खास था. ये उनके बाकी लुक्स से थोड़ा बेहतर था. शायद फैशन के इस महाकुंभ में भी कोई नया ट्विस्ट था.

फैशन के नाम पर कुछ भी

पर कोई बात नहीं, कई बार तो हम भी सोचते हैं कि कपड़ों का क्या है, फैशन के नाम पर कुछ भी पहन लो! और हां, हमें ये भी याद रखना चाहिए कि श्वेता ने फेदर ऑउटफिट और बनारसी लहंगे जैसे लुक्स में भी अपना जलवा दिखाया है. आपको बता दें, ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. जिसपर नेटिजन्स कमेंट कर रहे हैं. एक ने कमेंट किया- लाल लगाम वाली बूढ़ी घोड़ी, जबकि कई लोगों ने हंसने वाली इमोजी भी बनाई.

 

shweta bachchan amitabh bachan shweta bachchan instagram shweta bachchan husband shweta bachchan net worth shweta bachchan birthday shweta bachchan agastya nanda Shweta bachchan viral news Shweta Bachchan Aishwarya Rai shweta bachachn shweta bachchan latest interview Shweta bachchan video Shweta Bachchan Nanda
Advertisment
Advertisment
Advertisment