करीना कपूर के बेटे तैमूर का साध्वी ने रेपिस्ट से जोड़ा नाम, कहा -'जिसने स्त्रियों के साथ बलात्कार किया उसका नाम अपने बच्चे को दिया'

Kareena kapoor son Taimur: करीना कपूर और सैफ अली खान के बेटे तैमूर को लेकर हाल ही में साध्वी ऋतम्भरा ने ऐसा विवादित बयान दिया है, जिसने इंडस्ट्री में खलबली मचा दी है.

Kareena kapoor son Taimur: करीना कपूर और सैफ अली खान के बेटे तैमूर को लेकर हाल ही में साध्वी ऋतम्भरा ने ऐसा विवादित बयान दिया है, जिसने इंडस्ट्री में खलबली मचा दी है.

author-image
Sarika Swaroop
New Update
New Project - 2024-12-30T124105.528

Kareena kapoor son Taimur:करीना कपूर और सैफ अली खान जितने चर्चा में रहते हैं, उनसे ज्यादा चर्चा में उनके दोनों बेटे तैमूर अली खान और जेह अली खान रहते हैं. फैंस दोनों को काफी पंसद करते हैं. दोनों कि क्यूट हरकतें अक्सर सोशल मीडिया पर छाई रहती है, जिसे देख फैंस अपनी नजरें नहीं हटा पाते हैं. हालांकि जब करीना ने 2016 में अपने बड़े बेटे को जन्म दिया था और उसका नाम तैमूर रखा था तो इसे लेकर काफी बवाल हुआ था. आज भी कुछ लोग तैमूर के नाम को लेकर विवादित टिप्पणी देते नजर आते हैं. अब हाल ही में एक बार फिर तैमूर के नाम को लेकर विवाद खड़ा हो गया है. 

Advertisment

साध्वी ऋतम्भरा की बयान से मची खलबली

दरअसल, हाल ही में साध्वी ऋतम्भरा करीना कपूर के बेटे के नाम पर भड़कती नजर आईं. उन्होंने तैमूर को लेकर एक विवादित बयान दे दिया है, जिससे सोशल मीडिया पर विवाद खड़ा हो गया है. दरअसल, बीते दिनों धर्म नगरी उज्जैन में एक कार्यक्रम रखा गया था, जहां लोगों को संबोधित करने के लिए साध्वी ऋतम्भरा आई थीं. इस दौरान उन्होंने महिलाओं को लव-जिहाद डिजिटल खतरे समेत समसामयिक सामाजिक मुद्दों पर जागरूक किया. इसी दौरान उन्होंने तैमूर का नाम लेते हुए ऐसा बयान दे दिया, जिसे सुनकर करीना-सैफ का दिल टूट सकता है.

करीना पर बोला हमला

साध्वी ऋतम्भरा ने कहा कि अगर आप हज के लिए जाते हैं और आप मुसलमान नहीं है तो आपको प्रवेश नहीं दिया जाएगा. फिर हम लोगों को इतनी छूट क्यों दी जा रही है? हमारे तीर्थ और देवस्थानों को गैर हिंदुओं से मुक्त करना चाहिए. इसके आगे साध्वी ऋतम्भरा ने उन एक्ट्रेसेज पर तंज कसा, जिन्होंने हिंदू होकर मुस्लिन से शादी की है. उन्होंने कहा कि, जिन्होंने ये किया है ऐसी अभिनेत्री हमारा आदर्श नहीं हो सकतीं.

साध्वी ऋतम्भरा तैमूर का नाम रेपिस्ट से जोड़ा

उन्होंने करीना कपूर पर निशाना साधते हुए कहा कि जिस तैमूर ने देश के मान सम्मान को मिट्टी में मिलाया, स्त्रियों के साथ बलात्कार किया, मंदिर तोड़े ऐसे तैमूर के नाम पर अपने बच्चों का नाम रखना हमारे स्वाभिमान को सीधे तौर पर चुनौती है. अब करीना के बेटे पर साध्वी ऋतम्भरा का ये बयान इस वक्त सोशल मीडिया पर सुर्खियों में हैं. हालांकि अब तक साध्वी ऋतम्भरा के इस बयान पर न तो सैफ का कोई रिएक्शन आया है और नहीं करीना कपूर खान का. 

ये भी पढ़ें- आशा भोसले ने 'तौबा-तौबा' गाकर लूटी लाइमलाइट, किया हुक स्टेप, देखें वायरल वीडियो

Entertainment News in Hindi kareena kapoor khan Saif Ali Khan Taimur Ali Khan bollywood latest news Entertainment Latest News Ujjain News in Hindi bollywood latest news in hindi kareena kapoor son name taimur, sadhvi ritambhara in ujjain shakti sangam in ujjain
      
Advertisment