रात के 9.30 बजे सैफ-करीना के घर की लाइटें हो जाती हैं बंद, बेबो ने किया खुलासा

Kareena Kapoor Khan Share Routine: करीना कपूर खान और सैफ अली के घर की लाइटें रात में करीब 9.30 बजे तक बंद हो जाती है. हाल ही में एक्ट्रेस ने अपनी लाइफ को लेकर कई बड़े खुलासे किए.

Kareena Kapoor Khan Share Routine: करीना कपूर खान और सैफ अली के घर की लाइटें रात में करीब 9.30 बजे तक बंद हो जाती है. हाल ही में एक्ट्रेस ने अपनी लाइफ को लेकर कई बड़े खुलासे किए.

author-image
Sezal Thakur
New Update
saif kareenaa

Saif Ali Khan- Kareena Kapoor

Kareena Kapoor Khan Share Routine: बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान( Kareena Kapoor khan) अपनी ब्यूटी और फिटनेस का बेहद ख्याल रखती है. 44 साल की उम्र मे हसीना ने खुद को मेंटेन कर के रखा है. ऐसे में हर कोई जानना चाहता है कि उनके फिटनेस का राज क्या है. हाल ही में एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में अपनी लाइफ से जुड़ी कई बातों के बारे में बताया. इस दौरान उन्होंने ये भी कहा कि वो अब उस फेज स निकल चुकी है जब वह हर चीज के पीछे भागा करती थी. 

करीना की लाइफ में हुई बदलाव

Advertisment

हाल ही में एक  इंटरव्यू में करीना ने अपनी लाइफस्टाइल में आए बदलावों के बारे में बात करते हुए कहा- 'अब मेरा एक सेट शेड्यूल रहता है, जिसे में फॉलो करती हूं.मैं सुबह जल्दी उठकर वर्कआट करती हूं.  मी टाइम स्पेंड करती हूं. शाम के 6 बजे तक हम डिनर कर लेते हैं और 9.30 बजे तक हमारे घर की लाइटें बंद हो जाती हैं और मैं शो जाती हूं. फिर अगले दिन सेम चीज फॉलो करती हूं. अब मैं ज्यादा पार्टीज में भी नहीं जाती. मेरे दोस्त अब मेरे आने की ज्यादा उम्मीद भी नहीं रखते हैं. उन्हें पता होता है कि मैं अपने घर में Schitt’s Creek शो बहुत धीमी आवाज में देख रही हूं.'

फेम के पीछे नहीं भागती- करीना

वहीं, इंटरव्यू में करीना ने अपने काम को लेकर और यंग जनरेशन पर भी बात की. उन्होंने कहा- ' मैं अब स्पॉटलाइट के पीछे नहीं भाग रही. आज मैं नए एक्टर्स को एक के बाद दूसरी चीज के पीछे भागती देखती हूं और मैं सोचती हूं कि शुक्र है मैं इस फेज से निकल गई. मैं भले ही कम फिल्में करती हूं, लेकिन सोच-समझकर करती हूं. अब मैं तय करती हूं कि कब और कितना काम करना है. किसी अवॉर्ड शो में दिखने के लिए अपने बच्चों को अकेला छोड़ना मुझे मंजूर नहीं है.' 

ये भी पढ़ें- महिमा चौधरी की बेटी हुई ग्रेजुएट, प्राउड मोमेंट का Video शेयर कर इमोशनल हुईं एक्ट्रेस

Entertainment News in Hindi Kareena Kapoor Bollywood News in Hindi latest entertainment news Saif Ali Khan latest news in Hindi Kareena Kapoor lifestyle मनोरंजन न्यूज़
Advertisment