Birthday Special: जीता बिग बॉस, लेकिन शादी में मिली हार, करणवीर मेहरा की ऐसी रही पर्सनल लाइफ

Karan Veer Mehra Birthday Special: एक्टर करण वीर मेहरा 28 दिसंबर 2025 को अपना 43वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस खास मौके पर हम आपको इस खबर में करण के पर्सनल लाइफ से जुड़ी कुछ बातें साझा करते हैं.

Karan Veer Mehra Birthday Special: एक्टर करण वीर मेहरा 28 दिसंबर 2025 को अपना 43वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस खास मौके पर हम आपको इस खबर में करण के पर्सनल लाइफ से जुड़ी कुछ बातें साझा करते हैं.

author-image
Khushi Samarjeet Giri
New Update
Karan Veer Mehra Birthday Special Know his personal life and 2 marriage story

Karan Veer Mehra Photograph: (Instagram)

Karan Veer Mehra Birthday Special: टीवी एक्टर करणवीर मेहरा की जिंदगी बड़े ट्विस्ट और टर्न्स से भरी रही है. बिग बॉस 18 में जीतकर उन्होंने सबको हैरान कर दिया, लेकिन उनकी पर्सनल लाइफ उसे भी ज्यादा हैरान करने वाली है. शो में करण ने अपने रिश्तों और शादी के अनुभवों को खुलकर शेयर किया. जिससे पता चला कि सिर्फ स्क्रीन पर ही नहीं, असल जिंदगी में भी उन्हें प्यार और रिश्तों में काफी स्ट्रगल करना पड़ा. लोग उनके दो शादी और दो तलाक को देखकर मजाक उड़ाते रहे, लेकिन करण ने हिम्मत नहीं हारी और हर बार अपनी गलतियों को स्वीकार किया.

Advertisment

करण ने रचाई पहली शादी 

करण की पहली शादी उनकी बचपन की दोस्त देविका से हुई थी. दोनों का रिश्ता दोस्ती से शुरू होकर प्यार में बदल गया और साल 2009 में उन्होंने शादी की. शुरुआती सालों में सब कुछ ठीक चलता रहा, लेकिन धीरे-धीरे प्यार में दूरी आ गई और साल 2018 में दोनों अलग हो गए. करण ने बिग बॉस में माना कि पहली शादी का टूटना उनकी गलती थी. करण के लाइफ का ये पार्ट उनके लिए काफी मुश्किल था.

निधि सेठ के संग की थी दूसरी शादी 

करण (Karanveer Mehra) और निधि ने साल 2021 में शादी करने का फैसला किया. हालांकि ये शादी सिर्फ दो साल तक चली और फिर रिश्ता खत्म हो गया. करण ने शो में कहा कि ये फैसला जल्दबाजी में लिया गया था. प्रोफेशनल लाइफ की बात करें तो करण 19 साल से इंडस्ट्री में हैं, और खतरों के खिलाड़ी जीतने  के बाद पहचान मिली. वहीं अब करण वीर अपकमिंग फिल्म सिला में नजर आएंगे जिसमें वो विलेन का किरदार निभा रहे हैं. 

ये भी पढ़ें: New Year पर मचेगा धमाल, जब रिलीज होगा नीलकमल का नया गाना, जारी हुआ पोस्टर

Karanveer Mehra karan veer mehra
Advertisment