/newsnation/media/media_files/2025/01/08/U2nMvVi88FKhB4UYkZEY.jpg)
Actress Viral Video with Boyfriend
Actress Viral Video with Boyfriend: बॉलीवुड से लेकर टीवी इंडस्ट्री में कई ऐसे कपल है जिनकी लव मैरिज हुई, लेकिन शादी के बाद उनका रिश्ता बुरे नोट पर खत्म हुआ. इन स्टर्स ने एक दूसरे के ऊपर कई गंभीर आरोप लगाए. जिनमें से एक कपल करण मेहरा (Karan Mehra) और निशा रावल (Nisha Rawal) का भी था. दोनों की जोड़ी को टीवी की बेहतरीन जोड़ियों में से एक माना जाता था. लेकिन फिर उनके बिगड़ते रिश्ते की सच्चाई ने हर किसी को हैरान कर दिया. निशा ने करण पर मारपीट का आरोप लगाया था, तो करण ने एक्ट्रेस पर एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर रखने की बात कही थी.
करण ने निशा पर लगाए गंभीर आरोप
टीवी एक्ट्रेस निशा रावल और करण मेहरा की साल 2012 में शादी हुई थी. लेकिन 2022 में कपल ने एक दूसरे पर कई गंभीर आरोप लगाए और अपना रिश्ता खत्म कर दिया. निशा ने एक्टर पर मारपीट का आरोप लगाया था और मीडिया के सामने अपनी शरीर पर लगे चोट के निशान भी दिखाए थे. वहीं, करण ने एक्ट्रेस पर संगीन आरोप लगाया था और कहा था कि एक्ट्रेस का उनके मुंह बोले भाई के साथ रिलेशन था और वो उसके साथ लिव इन में रहती थी. लेकिन अब एक्ट्रेस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें वो अपने बॉयफ्रेंड संग नजर आ रही हैं.
क्या है वीडियो की सच्चाई?
दरअसल, निशा का ये पुराना वीडियो (Nisha Rawal Video) है जो उन्होंने इंस्टाग्राम पर शेयर किया था. इसमें एक्ट्रेस एक शख्स के साथ होटल में दिखाई दे रही हैं. इस दौरान वो शख्स को पहले हरियाणी एक्सेंट पर बात करने से टोकती हैं और फिर खुद ही हरियाणी में वेटर को ऑर्डर के लिए पूछती है. ये एक फनी वीडियो है, जिसमें उन्होंने लिखा है कि जब आपका बॉयफ्रेंड हरियाणवी हो. हालांकि ये एक्टर का बॉयफ्रेंड असल में है या नहीं इस पर फिलहाल कुछ कहा नहीं जा सकता है.
ये भी पढ़ें- 'OMG 2' के इस एक्टर की हरकत से आग बबूला हुए 'साधु', नदी किनारे जमकर की पिटाई