'OMG 2' के इस एक्टर की हरकत से आग बबूला हुए 'साधु', नदी किनारे जमकर की पिटाई

Bollywood Actor Story: आज हम एक ऐसे एक्टर के बारे में बात करने जा रहे हैं, जो अपने किरदार को रियल लाइफ से कनेक्ट करते हैं. इसके बाद उसे बड़े पर्दे पर निभाते हैं.

Bollywood Actor Story: आज हम एक ऐसे एक्टर के बारे में बात करने जा रहे हैं, जो अपने किरदार को रियल लाइफ से कनेक्ट करते हैं. इसके बाद उसे बड़े पर्दे पर निभाते हैं.

author-image
Sezal Thakur
New Update
govind namdev

Bollywood Actor Story

Bollywood Actor Story: बॉलीवुड में पहचाान बनाना आसान नहीं है. कई एक्टर्स ऐसे है, जिन्हें लीड रोल में भले ही कामयाबी ना मिली हो, लेकिन साइड रोल से वो फिल्मों में छा गए और अपनी एक अलग ही पहचान बना ली. आज हम एक ऐसे ही एक्टर की बात करने जा रहे हैं, जिन्होंने अपने करियर में 155 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है और 70 साल की उम्र होने के बाद भी ये एक्टर फिल्मों में एक्टिव हैं. एक्टर जब भी कोई रोल निभाते हैं, तो उसे रियल लाइफ से कनेक्ट करते हैं. कुछ ऐसा ही उन्होंने OMG 2 फिल्म के लिए भी किया था. चलिए जानते हैं इस बारे में...

Advertisment

कौन हैं ये एक्टर?

हम बात कर रहे हैं, 70 साल के एक्टर  गोविंद नामदेव (Govind Namdev) की.  'बैंडिट क्वीन', 'सरफरोश',  'ओएमजी' जैसी फिल्मों में काम करने वाले एक्टर  गोविंद नामदेव जब भी स्क्रीन पर कोई किरदार निभाते हैं तो उसे रियल लाइफ से जोड़कर देखते हैं. ऐसा ही उन्होंने फिल्म ओएमजी के लिए भी किया था. एक्टर ने एक बार बताया था कि उन्हें एक साधु ने खूब मारा था. एक्टर ने कहा- 'ओएमजी में मैंने जो किरदार निभाया है, वैसा आदमी मैंने 10-11 साल की उम्र में देखा था. मैं अपने दोस्तों के साथ हर संडे को नदी किनारे जाया करता था. उस दिन भी कुछ ऐसा ही हुआ हम अमरूद, मूंगफली और चना का लुफ्त उठा रहे थे, तलाब से पानी पी रहे थे.तभी एक साधु आए और हम डांटने लगे.'

साधु ने एक्टर की लगाई पिटाई

गोविंद नामदेव ने आगे कहा- 'साधु ने हमें डांटा और कहने लगे, 'मैं इस पानी का इस्तेमाल अपने शिवलिंग को नहलाने के लिए करता हूं. तुम्हारी हिम्मत कैसे हुई इस पानी को गंदा करने की? फिर उन्होंने हमें ऐसा ना करने के लिए कहा. लेकिन फिर उन्होंने पीछे से मेरी गर्दन खींच ली और खूब सुताई की. उनकी आंखे लाल हो गई थी और चेहरे पर गुस्सा भर गया था.' एक्टर ने बताया कि जब उन्हें OMG फिल्म में साधु का रोल मिला था तो उन्होंने अपनी रियल लाइफ से उसे जोड़ा और उसी साधु की तरह किरदार को निभाया.

ये भी पढ़ें- 'सोफा सेट पे' खेसारी लाल ने इस हसीना संग किया ऐसा रोमांस, Video जमकर हो रहा वायरल

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi latest news in Hindi Celebrity News OMG 2 Govind namdev sadhu Gossips in Hindi
      
Advertisment