'इतनी बड़ी स्टार बन जाएंगी, नहीं सोचा था', इस टॉप एक्ट्रेस के बारे में करण जौहर ने कही ये बात

Karan Johar on Bollywood Top Actress: आज हम बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस के बारे में बात करने जा रहे हैं, जिसकी सक्सेस के बारे में करण जौहर ने हाल ही में बात की. चलिए जानते हैं उन्होंने क्या कुछ कहा.

Karan Johar on Bollywood Top Actress: आज हम बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस के बारे में बात करने जा रहे हैं, जिसकी सक्सेस के बारे में करण जौहर ने हाल ही में बात की. चलिए जानते हैं उन्होंने क्या कुछ कहा.

author-image
Sezal Thakur
New Update
karan johar (1)

Image Source- Social Media

Karan Johar on Bollywood Top Actress: बॉलीवुड के फेमस करण जौहर ने  कई सुपरहिट फिल्में दी हैं. वो अपनी फिल्मों के अलावा बॉलीवुड में नेपोटिज्म को लेकर चर्चा में रहते हैं. फिल्मेकर ने  कई स्टारकिड्स को लॉन्च किया है. जिनमें से कुछ अब बड़े स्टार्स बन चुके हैं. हालांकि इनमें से एक एक्ट्रेस ऐसी है जो आज बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस हैं, लेकिन इस हसीना की सक्सेस के बारे में करण ने कभी नहीं सोचा था कि वो बड़ी स्टार बन जाएंगी. हाल ही में उन्होंने इस हसीना को लेकर बात की. 

कौन हैं ये टॉप एक्ट्रेस?

Advertisment

दरअसल हम बात कर रहे हैं, बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की, जिन्हें करण जौहर ने अपने फिल्म  'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' से लॉन्च किया था. हाल ही में करण ने यूट्यूब चैनल गेम चेंजर्स को इंटरव्यू दिया और इस दौरान उन्होंने आलिया भट्ट को लेकर बात की. फिल्मेकर ने कहा- 'वरुण और सिद्धार्थ फिल्म करने से पहले मेरे असिस्टेंट रह चुके थे, लेकिन आलिया को मैं सीधा लॉन्च करने जा रहा था. जब मेरी आलिया से पहली मीटिंग हुई थी तो वो स्कूल से आई थी. मेरी टीम को मैं पहले ही बता चुका था कि इनको नए स्टार्स नहीं बल्कि बड़े स्टार्स की तरह ही ट्रीट करना है.'

'नहीं सोचा था बड़ी स्टार बन जाएंगी'

आलिया भट्ट के बारे में बात करते हुए करण जौहर ने आगे कहा- 'मुझे हमेशा ये लगता था कि आलिया स्टार बनेंगी, लेकिन वो इतनी बड़ी स्टार बन जाएंगी, ये मैंने कभी नहीं सोचा था. आलिया के बारे में मैं ये हमेशा कहता हूं कि 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' उनकी इमोशनल और ‘हाइवे’ उनकी प्रोफेशनल लॉन्च थी. उस फिल्म ने आलिया के लिए एक्टिंग के सारे दरवाजे खोल दिए.' आलिया के वर्कफ्रंट की बात करें तो उन्हें आखिरी बार फिल्म जिगरा में देखा गया था, जो उन्हें करण जौहर के साथ मिलकर प्रोड्यूस की थी. वहीं अब हसीना  ‘अल्फा’ में नजर आने वाली हैं.

ये भी पढ़ें- पहले घटिया बताई सोच, अब रणवीर इलाहाबादिया के सपोर्ट में आए बी प्राक

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi Alia Bhatt karan-johar latest news in Hindi karan johar Interview
Advertisment