The Traitors: करण जौहर के शो में धोखे का खेल खेलेंगे 20 सेलेब्स, इस दिन से OTT पर होगा स्ट्रीम

The Traitors: करण जौहर के शो 'द ट्रेटर्स' का प्रोमो जारी कर दिया गया है. इस शो में टीवी से लेकर सोशल मीडिया के कई बड़े चेहरे नजर आने वाले हैं. तो चलिए जानते हैं, कौन-कौन होगा इस शो का हिस्सा और इसे कब और कहां देख सकेंगे.

The Traitors: करण जौहर के शो 'द ट्रेटर्स' का प्रोमो जारी कर दिया गया है. इस शो में टीवी से लेकर सोशल मीडिया के कई बड़े चेहरे नजर आने वाले हैं. तो चलिए जानते हैं, कौन-कौन होगा इस शो का हिस्सा और इसे कब और कहां देख सकेंगे.

author-image
Sezal Thakur
New Update
traitors

The Traitors

The Traitors: बॉलीवुड के दिग्गज फिल्म निर्माता करण जौहर (Karan Johar) का शो  'कॉफी विद करण' को दर्शक काफी पसंद करते हैं. वहीं, अब फिल्म मेकर एक नया रियलिटी शो 'द ट्रेटर्स' लेकर आ रहे हैं. जिसका प्रोमो जारी कर दिया गया है.'द ट्रेटर्स'  अमेरिकन शो IDTV के BAFTA और Emmy अवॉर्ड जीत चुके ग्लोबल शो 'द ट्रेटर्स' का हिंदी वर्जन है. जिसमें कंटेस्टेंट एक दूसरे को धोखा देते दिखेंगे, जो सस्पेंस और ड्रामा से भरपूर होगा. इस शो में टीवी से लेकर सोशल मीडिया के कई बड़े चेहरे नजर आने वाले हैं. तो चलिए जानते हैं, कौन-कौन होगा इस शो का हिस्सा और इसे कब और कहां देख सकेंगे.

Advertisment

करण जौहर ने दिया कंटेस्टेंट्स का हिंट

'द ट्रेटर्स' का जो प्रोमो सामने आया है, उसमें करण जौहर ऑल ब्लैक आउटफिट में नजर आ रहे हैं. प्रोमो में करण जौहर  मिर्जापुर के मुन्ना भइया, फर्जी के शाहिद और वेब सीरीज पाताल लोक का नाम लेते दिखें. इसके बाद एक्टर ने  कंटेस्टेंट्स के नाम के हिंट देते नजर आए. करण ने कहा- 'यहां होंगी वो रेबेल जो बड़ी-बड़ी बातें करती हैं. कुछ वो जो सिर्फ अपने आउटफिट्स के सहारे ही दिख पाते हैं. जो करते हैं मास्क के पीछे कॉन्ट्रोवर्सीज हाइड, नॉट टू फॉरगेट दोज, जो चकल्स के पीछे चक्की पीसिंग करने लगे और वो जो सैडली सिर्फ नाम से ही तेज हैं एंड जिसकी लाइफ इज फैबुलस बिकॉज ऑफ मी.'

ये सेलेब्स होंगे शो का हिस्सा

प्रोमो में करण जौहर किसी भी कंटेस्टेंट का नाम बताते नजर नहीं आए. हालांकि कुछ सेलेब्स ने शो में हिस्सा लेने की खुद ही पुष्टि कर दी है और प्रोमो को अपने-अपने इंस्टाग्राम स्टोरीज़ पर शेयर किया है. इसमें पहला नाम है. बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा (Raj Kundra), अपूर्वा मखीजा (Apoorva Mukhija), उर्फी जावेद (Urfi Javed) और एल्विश याद (Elvish Yadav)व. बता दें, शो में  कुल 20 सेलिब्रिटीज कंटेस्‍टेंट होंगे, जो एक-दूसरे के खिलाफ एक बड़ी प्राइज मनी और 'अल्टीमेट विनर' बनने के लिए खेल खेलेंगे. वहीं, शो के लिए करण कुंद्रा और मुनव्वर फारूकी का भी नाम सामने आ रहा है. हालांकि इसकी अभी पुष्टि नहीं हुई है.

शो में क्या होगा खास?

मिली जानकारी के मुताबिक, 'द ट्रेटर्स' शो में 20 कंटेस्टेंट्स को दो ग्रुप में बांटा जाएगा. जिसमें एक टीम वफादार (Loyal) तो दूसरी गद्दार (traitor) की होगी. ट्रेटर्स ग्रुप का काम सच्चे कंटेस्टेंट्स को गेम से हटाने का होगा, जबकि Loyal वाले गद्दारों की पहचान करेंगे. सस्पेंस और ड्रामा से भरपूर इस शो को देखने के लिए फैंस काफी एक्साइटेड हैं. वहीं शो को करण जौहर जज करेंगे. बता दें, इससे पहले करण  इंडियाज गॉट टैलेंट, इंडियाज नेक्सट सुपरस्टार, दिल है हिंदुस्तानी, बिग बॉस जैसे कई रियलिटी शोज को जज कर चुके हैं.

ये भी पढ़ें- कौन हैं Isha Chhabra? जो सलमान खान के घर 'जीभ' दिखाकर घुसी, जांच में हुआ खुलासा

RCB vs SRH: उधर विराट कोहली को लगी चोट, इधर दर्द में तड़प उठीं अनुष्का शर्मा, कैमरे में कैद हुआ एक्ट्रेस का रिएक्शन

urfi javed karan-johar latest entertainment news Elvish Yadav latest news in Hindi OTT The Traitors Apoorva Makhija
      
Advertisment