RCB vs SRH: उधर विराट कोहली को लगी चोट, इधर दर्द में तड़प उठीं अनुष्का शर्मा, कैमरे में कैद हुआ एक्ट्रेस का रिएक्शन

Anushka Sharma Terrified reaction viral: बीते दिन सनराइजर्स हैदराबाद और आरसीबी के मैच के दौरान विराट कोहली के साथ कुछ ऐसा हुआ, जिसे देखकर अनुष्का शर्मा का हाल बेहाल हो गया.

Anushka Sharma Terrified reaction viral: बीते दिन सनराइजर्स हैदराबाद और आरसीबी के मैच के दौरान विराट कोहली के साथ कुछ ऐसा हुआ, जिसे देखकर अनुष्का शर्मा का हाल बेहाल हो गया.

author-image
Sarika Swaroop
New Update
New Project - 2025-05-24T110449.868

विराट कोहली को लगी बाॅल

Anushka Sharma Terrified reaction viral: बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा अपने क्रिकेटर पति विराट कोहली को चीयर करने के लिए अक्सर मैदाम में नजर आती हैं. ऐसे में जब शुक्रवार (23 मई) को लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद और आरसीबी के बीच मैच हुआ तो इस दौरान भी वह स्टेडियम में नजर आईं. इस मुकाबले में आरसीबी को 42 रनों से बड़ी हार का सामना करना पड़ा, लेकिन मैच के दौरान विराट कोहली के साथ कुछ ऐसा हुआ कि अनुष्का शर्मा बुरी तरह से घबरा गईं.

Advertisment

विराट कोहली को लगी बाॅल

दरअसल, इस मैच के वैसे तो कई मोमेंट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. लेकिन, इनमें जिस मोमेंट की सबसे ज्यादा इस वक्त सोशल मीडिया पर चर्चा हो रही है, तो वो है विराट कोहली के हेलमेट पर लगी बॉल की. मैच के दौरान अचानक  विराट कोहली के हेलमेटपर बाॅल लग जाती है, जिसे देख अनुष्का शर्मा बेहाल हो जाती है. एक्ट्रेस का रिएक्शन वायरल हो रहा है, जिसमें वह बुरी तरह से डरी-सहमी हुई नजर आ रही हैं.

अनुष्का शर्मा डर से हुईं बेहाल

आप देख सकते हैं कि जैसे ही बॉल आकर विराट कोहली के हेलमेट को हिट करती है, अनुष्का शर्मा का अपने हाथ अपने दिल के पास रख लेती है. वहीं ये नजारा देख उनका मुंह खुला का खुला रह जाता है. उनके इस रिएक्शन से साफ पता चल रहा है कि एक्ट्रेस इस दौरान कितना घबरा गई थीं. अनुष्का के फेस एक्सप्रेशन को सोशल यूजर्स भी समझ गए और फिर इसके कई वीडियो क्लिप भी वायरल होने लगे.एक यूज़र ने विराट के हेलमेट पर गेंद लगने के बाद अनुष्का की एक तस्वीर शेयर की और लिखा, "विराट कोहली के हेलमेट पर गेंद लगने पर अनुष्का शर्मा घबरा गईं."

अनुष्का शर्मा का वर्कफ्रेंट 

वहीं अनुष्का शर्मा के वर्कफ्रेंट की बात करे तो आखिरी बार उन्हें शाहरुख खान की फिल्म 'जीरो' में देखा गया था, जो साल 2018 में रिलीज हुई थी. बेटी वामिका के जन्म के बाद से ही अनुष्का लंबे समय से ब्रेक पर चल रही हैं.  

ये भी पढ़ें- ऐश्वर्या राय Cannes से बेटी संग लौटीं मुंबई, एयरपोर्ट आराध्या बच्चन की इस हरकत को देख भड़के लोग

Entertainment News in Hindi Virat Kohli Bollywood News in Hindi IPL 2025 Anushka sharma latest entertainment news Viral Post rcb vs srh ipl match virat kohli anxious reaction Anushka Sharma Terrified reaction viral
      
Advertisment