करण जौहर की 'होमबाउंड' मुश्किलों में फंसी, फिल्म से जुड़े इस शख्स पर लगे शोषण के आरोप

Karan Johar film Homebound: फिल्म निर्माता अभिनव सिंह और लेखिका सृष्टि रिया जैन ने प्रतीक शाह पर महिलाओं का यौन और मानसिक शोषण करने का आरोप लगाया है.

Karan Johar film Homebound: फिल्म निर्माता अभिनव सिंह और लेखिका सृष्टि रिया जैन ने प्रतीक शाह पर महिलाओं का यौन और मानसिक शोषण करने का आरोप लगाया है.

author-image
Uma Sharma
New Update
Karan Johar film Homebound is in trouble cinematographer Pratik shah associated has been accused of exploitation

Karan Johar film Homebound

Karan Johar film Homebound: बॉलीवुड की मशहूर वेब सीरीज ‘जुबली’ और ‘CTRL’ में सिनेमेटोग्राफी कर चुके प्रतीक शाह इन दिनों गंभीर आरोपों के कारण विवादों में घिरे हुए हैं. जी हां, फिल्म निर्माता अभिनव सिंह और लेखिका सृष्टि रिया जैन ने प्रतीक शाह पर महिलाओं का यौन और मानसिक शोषण करने का आरोप लगाया है. इन आरोपों के सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर विरोध तेज हो गया है और #BoycottPrateekShah ट्रेंड करने लगा है. वहीं इस बढ़ते विरोध के बाद प्रतीक शाह ने अपना इंस्टाग्राम अकाउंट डिलीट या डीएक्टिवेट कर दिया है. चलिए हम आपको बताते हैं आखिर क्या है पूरा मामला.

Advertisment

ये हैं अभिनव सिंह के आरोप

फिल्ममेकर अभिनव सिंह ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा कि प्रतीक शाह लोगों को भावनात्मक रूप से परेशान करता है और बातों को गलत ढंग से पेश करता है. उन्होंने दावा किया कि जैसे ही उन्होंने प्रतीक शाह के व्यवहार को लेकर पोस्ट किया, करीब 20 महिलाओं ने उनसे संपर्क किया और प्रतीक के बारे में कई चौंकाने वाले खुलासे किए. अभिनव ने प्रतीक को एक 'प्रीडेटर' (शिकारी) बताया, जो लड़कियों को अपने जाल में फंसाने की कोशिश करता है. उन्होंने लिखा कि 'कई लोगों ने प्रतीक के बारे में इसी तरह की बातें कही हैं और यह एक खतरनाक पैटर्न बन चुका है.

सृष्टि रिया जैन ने लगाए ये आरोप

वहीं लेखिका और फिल्ममेकर सृष्टि रिया जैन ने भी इंस्टाग्राम पर कुछ स्क्रीनशॉट और सबूत साझा किए. उन्होंने दावा किया कि प्रतीक शाह पिछले चार सालों से उन्हें अनुचित मैसेज भेजता रहा है. उन्होंने एक रेडिट पोस्ट की ओर भी इशारा किया, जिसमें कई महिलाओं ने प्रतीक शाह के खिलाफ ऐसे ही आरोप लगाए हैं. सृष्टि ने ये भी कहा कि ये वही इंसान है जिसने साल की 'सबसे सहानुभूतिपूर्ण' फिल्मों में से एक पर काम किया है, जिसे कान्स फिल्म फेस्टिवल में सराहा गया था. वहीं उन्होंने लोगों से आंखें खोलने की अपील की है.

ये भी पढ़ें: गोविंदा के घर की इज्जत पर नौकर ने डाला था हाथ, दूसरी मंजिल से कूदकर एक्ट्रेस ने बचाई थी अपनी इज्जत

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi latest entertainment news हिंदी में मनोरंजन की खबरें latest news in Hindi मनोरंजन की खबरें homebound Karan Johar film Homebound Cinematographer pratik shah Homebound cinematographer Pratik shah
Advertisment