/newsnation/media/media_files/2026/01/14/palak-aujla-1-2026-01-14-14-46-51.jpg)
Palak Aujla-Karan Aujla Photograph: (Palak Aujla (Instagram))
Karan Aujla Cheating Allegations: मशहूर पंजाबी सिंगर करण औजला अक्सर अपने गाने और शोज को लेकर चर्चा में रहते थे. लेकिन इस बार वो अपनी पर्शनल लाइफ की वजह से सुर्खियों में आ गए है. दरअसल, हाल ही में करण पर कनाडा में रहने वाली एक आर्टिस्ट ने आरोप लगाया गया है, सिंगर उन्हें डेट कर रहे हैं और शादीशुदा होने की बात उनसे छिपाई गई है. ऐसे में करण को काफी ट्रोल किया जा रहा है. इस बीच सिंगर की पत्नी पलक औजला (Palak Aujla) ने अपने पति को सपोर्ट किया है और ट्रोलर्स को मुंह तोड़ जवाब भी दिया है.
पलक ने पति करण का किया सपोर्ट
करण औजला पर जब से चीट करने का आरोप लगा है, तब से सिंगर को सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल किया जा रहा है. इन आरोपों पर करण औजला तो चुप हैं, लेकिन उनकी पत्नी पलक औजला का पहला रिएक्शन सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. पलक ने इंस्टाग्राम पर करण संग एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें पलक, करण से कुछ कहती दिख रही हैं. करण पत्नी की बातों को ध्यान से कान लगाकर सुन रहे हैं. अब ये फोटो देख फैंस अंदाजा लगा रहे हैं कि पलक अपने पति को पूरा सपोर्ट कर रही हैं और उन्हें इन आरोपों से फर्क नहीं पड़ता.
किसने लगाया चिटिंग का आरोप
दरअसल, अमेरिका की मशहूर सिंगर-एक्ट्रेस जिन्हें इंस्टाग्राम पर @msgorimusic नाम से जाना जाता है, उन्होंने करण औजला पर चीट करने का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि वो करण संग प्राइवेट रिलेशनशिप में थीं. लेकिन उन्हें इस बात का अंदाजा नहीं था कि वो शादीशुदा हैं. उन्होंने ये भी दावा किया जब उन्हें करण की शादी के बारे में पता चला और उन्होंने इस मुद्दे को उठाने की कोशिश की, तो उन्हें चुप करा दिया गया. दूसरी ओर करण औजला और पलक के रिश्ते की बात करे तो कपल ने करीब दस साल तक एक दूसरे को डेट किया और 2023 में शादी कर ली.
ये भी पढ़ें- 18 में शादी, 26 में विधवा, बेहद दर्द से गुजरी है 'मुगल-ए-आजम' की इस एक्ट्रेस की जिंदगी
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us